Question :

बिहार में एक प्रबंधन संस्थान की स्थापना की गई है जिसका नाम है-


A) आर्यभट्ट प्रबंधन संस्थान
B) चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान
C) चाणक्य प्रबंधन संस्थान
D) विक्रमशिला प्रबंधन संस्थान

Answer : B

Description :


चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना की स्थापना I.I.M के तर्ज पर की गई है। यह बिहार राज्य में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के वनस्पति प्रदेश में कौन सम्मिलित नहीं है?


A) अर्द्धपर्णपाती वन
B) सदाबहार वन
C) शुष्क पर्णपाती वन
D) तराई वन

View Answer

Related Questions - 2


6 अप्रैल, 1919 को पटना में एक विशाल जुलूस का नेतृत्व किसने किया था?


A) सैय्यद हसन इमाम ने
B) मजहरुल हक ने
C) राजेन्द्र प्रसाद ने
D) सच्चिदानंद सिन्हा ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस दो शहर का चयन राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत किया गया था?


A) पटना एवं राजगीर
B) पटना एवं बोधगया
C) मोतिहारी एवं भागलपुर
D) बोधगया एवं औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-


A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer