बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?
A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र
Answer : C
Description :
छठी शताब्दी के प्रारंभ में विदेह राज्य में राजतंत्र के बदले गणतंत्र आ गया। शक्तिशाली गणराज्यों से घिरे होने के कारण इन सभी ने मिलकर एक महासंघ की स्थापना की जो पहले वज्जि संघ और बाद में लिच्छवि संघ के नाम से विख्यात हुआ। अंततः संघ में सम्मिलित होने के कारण विदेह का अस्तित्व समाप्त हो गया।
Related Questions - 1
मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?
A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त
Related Questions - 2
बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम क्या है?
A) पूर्वी रेलवे
B) बिहार स्टेट रेलवे
C) ईस्ट इंडिया रेलवे
D) दक्षिणी पूर्व रेलवे
Related Questions - 3
बिहार प्रदेश में सब्जी उत्पादन के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 8.3 लाख हेक्टेयर है जो राज्य के सकल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है।
A) 2%
B) 4%
C) 7%
D) 10%
Related Questions - 4
किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?
A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर