Question :

बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र

Answer : C

Description :


छठी शताब्दी के प्रारंभ में विदेह राज्य में राजतंत्र के बदले गणतंत्र आ गया। शक्तिशाली गणराज्यों से घिरे होने के कारण इन सभी ने मिलकर एक महासंघ की स्थापना की जो पहले वज्जि संघ और बाद में लिच्छवि संघ के नाम से विख्यात हुआ। अंततः संघ में सम्मिलित होने के कारण विदेह का अस्तित्व समाप्त हो गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट प्रस्तुत कब किया गया था?


A) 27 अप्रैल 2008 को
B) 27 मार्च 2008 को
C) 26 मार्च 2008 को
D) 28 मार्च 2008 को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में भाग लेने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग अर्थात् एन.डी.ए.) में कौन-कौन-से दल थे?


A) भाजपा, समतापार्टी, जनदादल यूनाइटेड
B) जनता दल, यूनाइटेड भाजपा
C) भाजपा, जदयू, बिहर पीपुल्स पार्टी
D) जनता दलयू, समाजवादी पार्टी, भाजपा

View Answer

Related Questions - 5


नवनालंदा महाविहार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) पालि स्नातोकोत्तर शोध संस्थान
B) जैन मंदिर
C) जीव आम्रवन
D) मनियार मठ

View Answer