बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?
A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र
Answer : C
Description :
छठी शताब्दी के प्रारंभ में विदेह राज्य में राजतंत्र के बदले गणतंत्र आ गया। शक्तिशाली गणराज्यों से घिरे होने के कारण इन सभी ने मिलकर एक महासंघ की स्थापना की जो पहले वज्जि संघ और बाद में लिच्छवि संघ के नाम से विख्यात हुआ। अंततः संघ में सम्मिलित होने के कारण विदेह का अस्तित्व समाप्त हो गया।
Related Questions - 1
बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-
सूची-। सूची-।।
(मुख्य नदी) (जिसमें यह नदी मिलती है।)
A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन
Related Questions - 2
बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?
A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा
Related Questions - 3
जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्यनाथ की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) कुण्डग्राम
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली
Related Questions - 4
बिहार में 2 अप्रैल, 1946 को किसके नेतृत्व में कांग्रेस ने अपना मंत्रिमंडल बनाया था?
A) अनुग्रह नारायण सिंह
B) श्री कृष्ण सिंह
C) रामगोविन्द सिंह
D) कृष्ण बल्लभ सहाय
Related Questions - 5
बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?
A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में