बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?
A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र
Answer : C
Description :
छठी शताब्दी के प्रारंभ में विदेह राज्य में राजतंत्र के बदले गणतंत्र आ गया। शक्तिशाली गणराज्यों से घिरे होने के कारण इन सभी ने मिलकर एक महासंघ की स्थापना की जो पहले वज्जि संघ और बाद में लिच्छवि संघ के नाम से विख्यात हुआ। अंततः संघ में सम्मिलित होने के कारण विदेह का अस्तित्व समाप्त हो गया।
Related Questions - 1
1763 ई. में पटना स्थित अंग्रेजों की फैक्ट्री पर किसने अधिकार कर लिया था?
A) नवाब सिराजुद्दौला ने
B) नवाब मीरजाफर ने
C) नवाब मीरकासिम ने
D) शाह आलम द्वितीय ने
Related Questions - 2
बिहार राज्य में नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत स्थापित नई औद्योगिक प्रतिष्ठान को कितने वर्षो के लिए विद्युत शुल्क में छूट दी गई थी?
A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छः वर्ष
D) सात वर्ष
Related Questions - 3
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Related Questions - 4
बिहार में अधिष्ठापित विद्युत क्षमता का मुख्य स्रोतक्या है?
A) जल विद्युत
B) परमाणु विद्युत
C) ताप विद्युत
D) नवीकरणीय ऊर्जा