Question :

बिहार राज्य में मात्र दो ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यह कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं मुजफ्फरपुर में
B) पटना एवं गया में
C) पटना एवं राजगीर में
D) पटना एवं भागलपुर में

Answer : B

Description :


गया हवाई अड्डा को वर्ष 2002 में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 53
B) 55
C) 37
D) 38

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 3


पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ ?


A) कण्व वंश
B) मौर्य वंश
C) वंश
D) शुंग वंश

View Answer

Related Questions - 4


कर्नाट वंश के किस शासक ने मुहम्मद गोरी को हिन्दू शासकों के विरुद्ध सहायता प्रदान की थी?


A) रामसिंहदेव
B) नरसिंहदेव
C) हरिसिंहदेव
D) सक्रसिंह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में जलप्रपात का सही समूह है-


A) काकोलत – दुर्गावती - जिआरखुण्ड
B) काकोलत – दुर्गावती – कर्मनाशा नदी पर प्रपात
C) उपर्युक्त दोनों (1) और (2) सही
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer