Question :

बिहार का क्षेत्रफल कितना है?


A) 94,163 किमीᵒ
B) 95,163 किमीᵒ
C) 96,163 किमीᵒ
D) 92,263 किमीᵒ

Answer : A

Description :


बिहार राज्य का कुल क्षेत्रफल 94.163 वर्ग किमी. है। देश में इसका तेरहवां स्थान है। बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का 2.86 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?


A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?


A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में मजदूरी प्रधान गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कौन-से हैं?


A) ट्राईसेम (TRYSEM)
B) समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम
C) मनरेगा
D) राजीव गाँधी योजना

View Answer