Question :

बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

Answer : B

Description :


शेखपुरा-86.17%, रोहतास-8461%, नालंदा-83.31% तथा भोजपुर-79.36% सिंचित।


Related Questions - 1


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या है?


A) 25.42%
B) 22.42%
C) 24.52%
D) 23.45%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?


A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी

View Answer

Related Questions - 4


गंगा नदी के दक्षिणी भाग में फैले बिहार के क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गंगा-सोन दोआब
B) मगध का मैदान
C) अंग का मैदान
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से

View Answer