Question :

सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में

Answer : C

Description :


सोन नदी का उद्गम मध्य प्रदेश में अमरकंटक के निकट से होता है यह गंगा की दक्षिण सहायक नदी है तथा पटना के पश्चिम में गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?


A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 3


नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?


A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ

View Answer

Related Questions - 5


किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?


A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड

View Answer