Question :

बिहार प्रदेश दक्षिण-पश्चिम मानसून कब तक रहता है?


A) 15 अक्टूबर
B) 15 नवम्बर
C) 20 अक्टूबर
D) 25 अक्टूबर

Answer : A

Description :


बिहार में वर्षा ऋतु का आरंभ मानसून के आगमन के साथ होता है। दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य जून तक बिहार में पहुँच जाता है। इसका प्रभाव 15 अक्टूबर तक बना रहता है।


Related Questions - 1


मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?


A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?


A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-


A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम

View Answer

Related Questions - 4


आर्यभट्ट का सम्बन्ध किस नगर से था ?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) राजगीर
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 5


किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?


A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से

View Answer