Question :

महानंदा नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मनिहारी से थोड़ा पूरब
B) मनिहारी से थोड़ा पश्चिम
C) जमुई के पास
D) भागलपुर के पास

Answer : A

Description :


महानदां उत्तरी बिहार के मैदान की सबसे पूर्वी नदी है जो हिमालय से निकलने के बाद कटिहार जिले में बहते हुए मनिहारी से थोड़ा पूरब गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में समेकित शिक्षा विकास कार्यक्रम किस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ किया गया है-


A) U. G. C के योजना
B) मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय विकास योजना
C) प्रधानमंत्री समग्र विश्वविद्यालय योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों के लिए कुल कितने स्थान निर्धारित हैं?


A) 343
B) 224
C) 243
D) 234

View Answer

Related Questions - 4


मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?


A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसके द्वारा सन् 1906 में पृथक् बिहार की माँग के समर्थन में एक पुस्तिका प्रस्तुत की गई थी?


A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) महेश नारायण
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) '1' और '2' दोनों

View Answer