Question :

राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

Answer : C

Description :


बिहार में अनेक स्थान पर गर्म जल के स्रोत पाये जाते है। गर्म जल के स्रोत में रासायनिक पदार्थ खनिज लवण, गंधक मिले रहते है। जिससे स्नान करने से चर्मरोग ठीक हो जाते है। गर्म स्रोत राजगीर तथा मुंगेर में पाये जाते हैं। राजगीर में पाये जाने वाले ब्रह्म कुंड का औसत तापमान 87⁰ से. है।


Related Questions - 1


राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) भारत का विधि मंत्री

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?


A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में कार्यरत प्रमुख श्रम संघ है-


A) CITU
B) AITUC
C) INTUC
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी यात्री गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य के काल में बौद्ध ग्रन्थों की खोज के सिलसिले में भारत आया ?


A) इत्सिंग
B) ह्वेनसांग
C) पीटर मुण्डी
D) फाह्यान

View Answer