Question :

राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

Answer : C

Description :


बिहार में अनेक स्थान पर गर्म जल के स्रोत पाये जाते है। गर्म जल के स्रोत में रासायनिक पदार्थ खनिज लवण, गंधक मिले रहते है। जिससे स्नान करने से चर्मरोग ठीक हो जाते है। गर्म स्रोत राजगीर तथा मुंगेर में पाये जाते हैं। राजगीर में पाये जाने वाले ब्रह्म कुंड का औसत तापमान 87⁰ से. है।


Related Questions - 1


दशेर कथा, जो क्रांतिकारी पुस्तक थी, के लेखक कौन थे?


A) फणीश्वर नाथ रेणू
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) नागार्जुन
D) सखा गणेश देवस्कर

View Answer

Related Questions - 2


किसका शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है?


A) रामनगर दून
B) कैमूर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?


A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में किस वर्ष दो विधानसभा चुनाव हुए?


A) 2000
B) 1977
C) 2005
D) 2010

View Answer

Related Questions - 5


बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपिता एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्वा. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?


A) आरा
B) हाजीपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer