Question :

राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

Answer : C

Description :


बिहार में अनेक स्थान पर गर्म जल के स्रोत पाये जाते है। गर्म जल के स्रोत में रासायनिक पदार्थ खनिज लवण, गंधक मिले रहते है। जिससे स्नान करने से चर्मरोग ठीक हो जाते है। गर्म स्रोत राजगीर तथा मुंगेर में पाये जाते हैं। राजगीर में पाये जाने वाले ब्रह्म कुंड का औसत तापमान 87⁰ से. है।


Related Questions - 1


शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 3


सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ग्राम पंचायत के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा
B) प्रत्येक 1,500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान है
C) ग्राम प्रचायतों का सर्वोच्च पदाधिकारी मुखिया होगा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?


A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह

View Answer