राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?
A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC
Answer : C
Description :
बिहार में अनेक स्थान पर गर्म जल के स्रोत पाये जाते है। गर्म जल के स्रोत में रासायनिक पदार्थ खनिज लवण, गंधक मिले रहते है। जिससे स्नान करने से चर्मरोग ठीक हो जाते है। गर्म स्रोत राजगीर तथा मुंगेर में पाये जाते हैं। राजगीर में पाये जाने वाले ब्रह्म कुंड का औसत तापमान 87⁰ से. है।
Related Questions - 1
'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी
Related Questions - 2
मधुबनी में एक खादी उत्पादन केन्द्र की स्थापना किसने की थी?
A) मोहम्मद जुब्बैर
B) गजाधर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) श्री रामविनोद सिंह
Related Questions - 3
वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?
A) डुमरांव
B) आरा
C) वाराणसी
D) पटना
Related Questions - 4
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना
(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा
(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त
(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान
कूट:
A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)
Related Questions - 5
वर्तमान बिहार में एक लाख की जनसंख्या पर रेलमार्गो की सघनता कितनी है?
A) 6.07 किलोमीटर
B) 7.72 किलोमीटर
C) 11.72 किलोमीटर
D) 10.10 किलोमीटर