Question :

चंद्रगुप्त मौर्य का राजप्रसाद कहाँ स्थित था?


A) कुम्हरार (पटना) में
B) राजगृह में
C) वैशाली में
D) मनेर में

Answer : A

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य का राजप्रसाद कुम्हरार (पटना) में स्थित था। कुम्हरार में अस्सी स्तंभों वाला मौर्यकालीन सभागार या राजमहल का अवशेष मिला है। स्तम्भों को पत्थर की एक ही शिला को काटकर बनाया गया हैं तथा इनकी बनावट पर ईरानी प्रभाव तथा खम्भों के शीर्ष पर फूल-पत्ती, पक्षियों की सजावट को देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


बिहार में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, जिसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है, कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर में
B) पटना में
C) दरभंगा में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?


A) आर्थिक संबंध
B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
C) विदेश नीति
D) धन संचय

View Answer

Related Questions - 3


सुल्तानगंज से प्राप्त बुद्ध की कांस्य मूर्ति किस कलाशैली का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है?


A) पाल कला
B) गुप्त कला
C) मौर्य कला
D) शुंग कला

View Answer

Related Questions - 4


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) शाह मुहम्मद जुब्वेर
D) बाबू श्रीकृष्ण सिंह

View Answer