Question :

चंद्रगुप्त मौर्य का राजप्रसाद कहाँ स्थित था?


A) कुम्हरार (पटना) में
B) राजगृह में
C) वैशाली में
D) मनेर में

Answer : A

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य का राजप्रसाद कुम्हरार (पटना) में स्थित था। कुम्हरार में अस्सी स्तंभों वाला मौर्यकालीन सभागार या राजमहल का अवशेष मिला है। स्तम्भों को पत्थर की एक ही शिला को काटकर बनाया गया हैं तथा इनकी बनावट पर ईरानी प्रभाव तथा खम्भों के शीर्ष पर फूल-पत्ती, पक्षियों की सजावट को देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वर्ष 2021-22 तक कितनी ऊर्जा की आवश्यकता का पूर्वानुमान किया गया है?


A) 3287.7 करोड़ यूनिट
B) 4126.7 करोड़ यूनिट
C) 5824.8 करोड़ यूनिट
D) 7542.6 करोड़ यूनिट

View Answer

Related Questions - 3


गंगा नदी बिहार में किस जिले से प्रवेश करती है?


A) सीवान
B) गोपालगंज
C) बक्सर
D) आरा

View Answer

Related Questions - 4


जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का सबसे कम सिंचित जिले का सही समूह क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) जमुई-मुंगेर-किशनगंज-शिवहर
B) जमुई-बाँका-भागलपुर-मुंगेर
C) जमुई-बाँका-पूर्णिया-भागलपुर
D) मुंगेर-जमुई-पूर्णिया-भागलपुर

View Answer