Question :
A) भागलपुर
B) पटना
C) तिरहुत
D) इनमें कोई नहीं
Answer : C
एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दौरान कहाँ स्थिति सबसे गंभीर थी?
A) भागलपुर
B) पटना
C) तिरहुत
D) इनमें कोई नहीं
Answer : C
Description :
दिसम्बर 1920 ई. में गांधीजी ने बिहार की यात्रा की थी। इस यात्रा ने असहयोग आंदोलन की पृष्ठभूमि निर्मित कर दी थी। असहयोग आंदोलन के दौरान खाद्यान्न के अभाव से पीड़ित लोगों ने उत्तरी बिहार एवं भागलपुर में अनेक बाजारों को लूट लिया था।
Related Questions - 1
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-
A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%
Related Questions - 2
बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?
A) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
B) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-
A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?
A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त
Related Questions - 5
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
A) सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा जो गाँव की स्तर की होगी।
B) मध्य स्तर पर पंचायत समिति होगी जिसका गठन प्रखण्ड स्तर पर होगा।
C) सबसे उच्च स्तर पर या तृतीय स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया जाएगा
D) उपर्युक्त सभी