Question :

बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

Answer : C

Description :


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो एक नवीन मोड़दार पर्वत है। शिवालिक श्रेणी टर्शियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसे नवीन मोड़दार पर्वत भी कहते हैं। इसके धरातल का निर्माण बालू, मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टानें अपेक्षाकृत मुलायम हैं और अनाच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों में परिणत हो गया है।


Related Questions - 1


बिहार में कौन उग्रवादी संगठन नहीं है।


A) पार्टी युनिटी
B) एमᵒ सीᵒ सीᵒ
C) लाल सेना
D) सोशलिस्ट युनिटी सेन्टर

View Answer

Related Questions - 2


मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कौन था?


A) शिवलाल
B) सेवकराम
C) लालचन्द
D) भारतीदयाल

View Answer

Related Questions - 3


मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?


A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) आरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?


A) कलकत्ता प्रांत
B) संयुक्त प्रांत
C) ओडिशा प्रांत
D) बंगाल महाप्रांत

View Answer