Question :

बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

Answer : C

Description :


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो एक नवीन मोड़दार पर्वत है। शिवालिक श्रेणी टर्शियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसे नवीन मोड़दार पर्वत भी कहते हैं। इसके धरातल का निर्माण बालू, मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टानें अपेक्षाकृत मुलायम हैं और अनाच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों में परिणत हो गया है।


Related Questions - 1


पटना में स्थित विश्व प्रसिद्ध खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1781
B) 1891
C) 1881
D) 1902

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?


A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले हैं?


A) चिरांद (छपरा से
B) चेचर (वैशाली) एवं सोनपुर से
C) मनेर से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन मध्यकाल में बिहार आने वाले यात्रियों में प्रथम था ?


A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) जॉन मार्शल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ खाद्य प्रसंस्करण और वनस्पति बनाने का कारखाना स्थित है?


A) कटिहार एवं बिहारशरीफ
B) पटना एवं औरंगाबाद
C) कटिहार एवं समस्तीपुर
D) मुजफ्फरपुर एवं बरौनी

View Answer