Question :

बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

Answer : C

Description :


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो एक नवीन मोड़दार पर्वत है। शिवालिक श्रेणी टर्शियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसे नवीन मोड़दार पर्वत भी कहते हैं। इसके धरातल का निर्माण बालू, मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टानें अपेक्षाकृत मुलायम हैं और अनाच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों में परिणत हो गया है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य हाइड्रोक्लोरिक पावर कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) 1982 ईᵒ में
B) 1962 ईᵒ में
C) 1985 ईᵒ में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?


A) जैन
B) हिन्दू
C) पारसी
D) बौद्ध

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य अनुसूचित क्षेत्र महाजनी नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1908
B) 1902
C) 1985
D) 1958

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क

View Answer