Question :

बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

Answer : C

Description :


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो एक नवीन मोड़दार पर्वत है। शिवालिक श्रेणी टर्शियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसे नवीन मोड़दार पर्वत भी कहते हैं। इसके धरातल का निर्माण बालू, मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टानें अपेक्षाकृत मुलायम हैं और अनाच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों में परिणत हो गया है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की स्थापना एक कंपनी के रुप में कब हुआ था?


A) 1980 में
B) 1931 में
C) 1960 में
D) 1975 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु कौन-सी है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) अर्द्ध-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 4


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की जनवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) शीत व ग्रीष्म
B) शीत, ग्रीष्म व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, बसन्त व वर्षा
D) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत

View Answer