Question :

बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

Answer : C

Description :


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो एक नवीन मोड़दार पर्वत है। शिवालिक श्रेणी टर्शियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसे नवीन मोड़दार पर्वत भी कहते हैं। इसके धरातल का निर्माण बालू, मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टानें अपेक्षाकृत मुलायम हैं और अनाच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों में परिणत हो गया है।


Related Questions - 1


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कर-आय का मुख्य स्रोत क्या है?


A) भू-राजस्व
B) राज्य उत्पाद कर
C) स्टाम्प ड्यूटी
D) बिक्रीकर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र पर बोयी जानेवाली फसल है-


A) धान
B) गेहूँ
C) मक्का
D) रागी

View Answer

Related Questions - 4


चन्द्रगुप्त मौर्य मगध नरेश कब बना था ?


A) 341 ई. पू.
B) 331 ई. पू.
C) 321 ई. पू
D) 311 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था?


A) दिल्ली से मुगल सराय
B) मुगल सराय से कलकत्ता
C) पटना से कलकत्ता
D) किउल से आसनसोल

View Answer