बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-
A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत
Answer : C
Description :
बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो एक नवीन मोड़दार पर्वत है। शिवालिक श्रेणी टर्शियरी युग की परतदार चट्टानों से निर्मित है, जिसमें बालू-पत्थर की प्रधानता है। इसे नवीन मोड़दार पर्वत भी कहते हैं। इसके धरातल का निर्माण बालू, मिट्टी तथा बंजरी से हुआ है। ये चट्टानें अपेक्षाकृत मुलायम हैं और अनाच्छादन की क्रिया से अधिक प्रभावित हुई हैं। इसके फलस्वरुप यह क्षेत्र काफी ऊबड़-खाबड़ हो गया है और सारा क्षेत्र घाटियों और कटकों में परिणत हो गया है।
Related Questions - 1
बिहार में 1967 में ‘जिगड़ का टुकड़ा’ किसे कहा गया था?
A) छात्रों को
B) गरीबों को
C) जय प्रकाश नारायण को
D) किसानों को
Related Questions - 2
बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-
A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
भारत देश का वह कौन-सा राज्य है जिसने विधायक निधि फंड समाप्त करने का नीतिगत निर्णय लिया था?
A) आंध्र प्रदेश
B) बिहार
C) मध्यप्रदेश
D) गोवा
Related Questions - 4
बिहार के किस क्रांतिकारी नेता ने 14 अप्रैल 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?
A) फणीन्द्र नाथ घोष
B) मणीन्द्र नारायण
C) प्रो. ज्ञान साहा
D) हेमेंद्र नाथ घोष
Related Questions - 5
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-
A) 11,758,016
B) 8,681,700
C) 8,681,600
D) 8,681,900