बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में
Answer : D
Description :
1922 में कांग्रेस का अधिवेशन बिहार में गया नगर में हुआ। इसके अध्यक्ष देशबंधु चित्तरंजन दास थे। इस अधिवेशन में कांग्रेस द्वारा विधायिका में भाग लेने या इसके बहिष्कार के पक्ष में हुआ। फिर भी कुछ प्रमुख नेता जैसे मोतीलाल नेहरू, चित्तरंजन दास आदि विधायिका में प्रवेश करने के पक्ष में थे। फरवरी 1923 में स्वराज्य दल का गठन हुआ। 2 जून, 1923 को पटना में इसकी आरंभिक बैठक हुई। स्वराज्य दल का विशेष प्रभाव बिहार में नहीं पड़ा।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था ?
A) शाहाबाद
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) सारण
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-
A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन
Related Questions - 5
बिहार में निर्माणधीन आयुद्ध कारखाना किस स्थान पर स्थापित है?
A) गया
B) हरनौत
C) राजगीर
D) रक्सौल