Question :

बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?


A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में

Answer : D

Description :


1922 में कांग्रेस का अधिवेशन बिहार में गया नगर में हुआ। इसके अध्यक्ष देशबंधु चित्तरंजन दास थे। इस अधिवेशन में कांग्रेस द्वारा विधायिका में भाग लेने या इसके बहिष्कार के पक्ष में हुआ। फिर भी कुछ प्रमुख नेता जैसे मोतीलाल नेहरू, चित्तरंजन दास आदि विधायिका में प्रवेश करने के पक्ष में थे। फरवरी 1923 में स्वराज्य दल का गठन हुआ। 2 जून, 1923 को पटना में इसकी आरंभिक बैठक हुई। स्वराज्य दल का विशेष प्रभाव बिहार में नहीं पड़ा।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश

View Answer

Related Questions - 2


शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) अंग
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


गौ रक्षा के मुद्दे पर बिहार के शाहाबाद, गया, पटना जिलों में भयानक हिंदू मुस्लिम दंगे कब हुए थे?


A) 1917 में
B) 1919 में
C) 1939 में
D) 1946 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 5


कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं इसका निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

View Answer