Question :

बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?


A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में

Answer : D

Description :


1922 में कांग्रेस का अधिवेशन बिहार में गया नगर में हुआ। इसके अध्यक्ष देशबंधु चित्तरंजन दास थे। इस अधिवेशन में कांग्रेस द्वारा विधायिका में भाग लेने या इसके बहिष्कार के पक्ष में हुआ। फिर भी कुछ प्रमुख नेता जैसे मोतीलाल नेहरू, चित्तरंजन दास आदि विधायिका में प्रवेश करने के पक्ष में थे। फरवरी 1923 में स्वराज्य दल का गठन हुआ। 2 जून, 1923 को पटना में इसकी आरंभिक बैठक हुई। स्वराज्य दल का विशेष प्रभाव बिहार में नहीं पड़ा।


Related Questions - 1


सिंचाई का सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाला साधन बिहार में कौन-सा नहीं है?


A) नहर
B) नलकूप
C) तालाब
D) झरना

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?


A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में वर्षा काल में किस मानसून का प्रभाव रहता है?


A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
B) पूर्वी मानसून
C) दक्षिणी मानसून
D) दक्षिणी-पूर्वी मानसून

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282

View Answer