बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में
Answer : D
Description :
1922 में कांग्रेस का अधिवेशन बिहार में गया नगर में हुआ। इसके अध्यक्ष देशबंधु चित्तरंजन दास थे। इस अधिवेशन में कांग्रेस द्वारा विधायिका में भाग लेने या इसके बहिष्कार के पक्ष में हुआ। फिर भी कुछ प्रमुख नेता जैसे मोतीलाल नेहरू, चित्तरंजन दास आदि विधायिका में प्रवेश करने के पक्ष में थे। फरवरी 1923 में स्वराज्य दल का गठन हुआ। 2 जून, 1923 को पटना में इसकी आरंभिक बैठक हुई। स्वराज्य दल का विशेष प्रभाव बिहार में नहीं पड़ा।
Related Questions - 1
अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था ?
A) 1580 ई.
B) 1575 ई.
C) 1590 ई.
D) 1572 ई.
Related Questions - 2
पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.
Related Questions - 3
बिहार में किस सरकार ने सर्वप्रथम स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी?
A) श्रीकृष्ण सिंह की सरकार
B) महामाया सरकार
C) लालू सरकार
D) भोला पासवान शास्त्री की सरकार
Related Questions - 4
ग्रीष्मकाल में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?
A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) जमशेदपुर
Related Questions - 5
गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?
A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर