Question :

पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है?


A) 38.40%
B) 45.85%
C) 43.35%
D) 51.74%

Answer : B

Description :


पुराना बिहार का क्षेत्रफल 1,73,877 वर्ग किलोमीटर था। बिहार का वर्तमान क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किलोमीटर है। अतः झारखण्ड का क्षेत्रफल 79,714 वर्ग किलोमीटर है। पुराना बिहार का 45.85% जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है।


Related Questions - 1


नवम्बर 1935 में हाजीपुर में आयोजित तृतीय किसान सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) पुरुषोत्तम दास टंडन
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?


A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?


A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर

View Answer