Question :

चन्द्रगुप्त मौर्य मगध नरेश कब बना था ?


A) 341 ई. पू.
B) 331 ई. पू.
C) 321 ई. पू
D) 311 ई. पू.

Answer : C

Description :


322 ई.पू. में चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने गुरु चाण्क्य की सहायता से घनानंद की हत्या कर मौर्य वंश की नींव डाली तथा 25 वर्ष की आयु में मगध का नरेश बना। चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने शासनकाल में व्यापक विजय अभियान के माध्यम से प्रथम अखिल भारतीय साम्राज्य की स्थापना की।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-


A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।

View Answer

Related Questions - 2


किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षों का भीषण अकाल पड़ा था ?


A) अशोक
B) उदयिन
C) अजातशत्रु
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए किन-किन अधिनियमों को पारित किया गया है?


A) सिंगल विन्डो अधिनियम-2006
B) वैट सरलीकरण अधिनियम-2006
C) बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अधिनियम-2006
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) नालंदा में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ___________ साक्षर हैं।


A) 5,25,04,553
B) 4,43,90,254
C) 5,43,10,254
D) 5,13,90,254

View Answer