Question :

चन्द्रगुप्त मौर्य मगध नरेश कब बना था ?


A) 341 ई. पू.
B) 331 ई. पू.
C) 321 ई. पू
D) 311 ई. पू.

Answer : C

Description :


322 ई.पू. में चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने गुरु चाण्क्य की सहायता से घनानंद की हत्या कर मौर्य वंश की नींव डाली तथा 25 वर्ष की आयु में मगध का नरेश बना। चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने शासनकाल में व्यापक विजय अभियान के माध्यम से प्रथम अखिल भारतीय साम्राज्य की स्थापना की।


Related Questions - 1


किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer

Related Questions - 2


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान

View Answer

Related Questions - 5


पटना में 1857 के विप्लव के नेता कौन थे?


A) विलायत अली
B) पीर अली
C) इनायत अली
D) जयमंगल सिंह

View Answer