Question :

बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?


A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा

Answer : A

Description :


कार्तिक पूर्णिमा के दिन बिहार के हरिहर क्षेत्र में नाथ महादेव की पूजा की जाती है और सोनपुर मेले की शुरुआत होती है तथा मेला पूरे एक महीने तक चलता है। यहाँ पर भारत तथा विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है।


Related Questions - 1


बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कौन-सी कार्य किए जाने की आवश्यकता है?


A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार प्रसार
B) भौतिक अधिसंरचना में सुधार
C) बेहतर नागरिक सुविधाएं का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 4


चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?


A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer