बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?
A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर
Answer : D
Description :
गया नगर से लगभग 13 किमी. दक्षिण में फल्गू (निरंजन) नदी के किनारे स्थित बोधगया, बौद्ध मतावलंबियों का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल है। महात्मा बुद्ध को यहीं महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। महाबोधि वृक्ष अपने-आप में 2500 साल पुराना है और विश्व के प्राचीनतम वृक्षों में एक है। इसकी शाखा श्रीलंका के शासक तिस्स को अशोक द्वारा भेजी गयी थी आज भी वहाँ वृक्ष के रुप में सुरक्षित है. अन्य स्मारकों में वज्रासन, अनिमेषलोचन स्तूप, चक्रमण और रत्नाकर चैत्य प्रमुख हैं। नए स्मारकों में 1945 में बना चीनी मंदिर, 1938 में बना तिब्बती मंदिर, थाई मंदिर आदि हैं। हरिश्चन्द्र मंदिर बोधगया में स्थित नहीं है।
Related Questions - 1
वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?
A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ
Related Questions - 2
बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबनार्क का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किस युग से जानकारी मिलती है?
A) मौर्य युग के बारे में
B) नंद वंश के बारे में
C) गुप्त युग के बारे में
D) परवर्तीगुप्त वंस के बारे में
Related Questions - 3
भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसको प्राप्त है?
A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) बोधगया को
D) पाटलिपुत्र को
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?
A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त
Related Questions - 5
बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-
A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं