Question :

बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?


A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर

Answer : D

Description :


गया नगर से लगभग 13 किमी. दक्षिण में फल्गू (निरंजन) नदी के किनारे स्थित बोधगया, बौद्ध मतावलंबियों का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल है। महात्मा बुद्ध को यहीं महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। महाबोधि वृक्ष अपने-आप में 2500 साल पुराना है और विश्व के प्राचीनतम वृक्षों में एक है। इसकी शाखा श्रीलंका के शासक तिस्स को अशोक द्वारा भेजी गयी थी आज भी वहाँ वृक्ष के रुप में सुरक्षित है. अन्य स्मारकों में वज्रासन, अनिमेषलोचन स्तूप, चक्रमण और रत्नाकर चैत्य प्रमुख हैं। नए स्मारकों में 1945 में बना चीनी मंदिर, 1938 में बना तिब्बती मंदिर, थाई मंदिर आदि हैं। हरिश्चन्द्र मंदिर बोधगया में स्थित नहीं है।


Related Questions - 1


बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा

View Answer

Related Questions - 2


गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पटना में
B) नांदेड़ में
C) बोधगया में
D) वैशाली में

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-


A) 35,621,713
B) 36,721,713
C) 35,721,713
D) 44,267,586

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का सर्वाधिक लिगांनुपात वाला जिला है-


A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के स्थापना की गई है?


A) वैशाली
B) नालंदा
C) गया
D) पटना

View Answer