Question :

बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?


A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर

Answer : D

Description :


गया नगर से लगभग 13 किमी. दक्षिण में फल्गू (निरंजन) नदी के किनारे स्थित बोधगया, बौद्ध मतावलंबियों का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल है। महात्मा बुद्ध को यहीं महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। महाबोधि वृक्ष अपने-आप में 2500 साल पुराना है और विश्व के प्राचीनतम वृक्षों में एक है। इसकी शाखा श्रीलंका के शासक तिस्स को अशोक द्वारा भेजी गयी थी आज भी वहाँ वृक्ष के रुप में सुरक्षित है. अन्य स्मारकों में वज्रासन, अनिमेषलोचन स्तूप, चक्रमण और रत्नाकर चैत्य प्रमुख हैं। नए स्मारकों में 1945 में बना चीनी मंदिर, 1938 में बना तिब्बती मंदिर, थाई मंदिर आदि हैं। हरिश्चन्द्र मंदिर बोधगया में स्थित नहीं है।


Related Questions - 1


बिहार में किस मुगल शासक का राज्याभिषेक अंग्रेजों के संरक्षण में हुआ?


A) फरुर्खसियर
B) शाह आलम - II
C) मुहम्मद शाह रंगीला
D) बहादुरशाह (मुअज्जम)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अवकाश ग्रहण की आयु है-


A) 62 वर्ष
B) 60 वर्ष
C) 58 वर्ष
D) 65 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?


A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कब हुई थी?


A) छात्रों ने
B) किसानों ने
C) वकीलों ने
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसके द्वारा सन् 1906 में पृथक् बिहार की माँग के समर्थन में एक पुस्तिका प्रस्तुत की गई थी?


A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) महेश नारायण
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) '1' और '2' दोनों

View Answer