Question :

बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?


A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर

Answer : D

Description :


गया नगर से लगभग 13 किमी. दक्षिण में फल्गू (निरंजन) नदी के किनारे स्थित बोधगया, बौद्ध मतावलंबियों का सबसे प्रसिद्ध तीर्थ-स्थल है। महात्मा बुद्ध को यहीं महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। महाबोधि वृक्ष अपने-आप में 2500 साल पुराना है और विश्व के प्राचीनतम वृक्षों में एक है। इसकी शाखा श्रीलंका के शासक तिस्स को अशोक द्वारा भेजी गयी थी आज भी वहाँ वृक्ष के रुप में सुरक्षित है. अन्य स्मारकों में वज्रासन, अनिमेषलोचन स्तूप, चक्रमण और रत्नाकर चैत्य प्रमुख हैं। नए स्मारकों में 1945 में बना चीनी मंदिर, 1938 में बना तिब्बती मंदिर, थाई मंदिर आदि हैं। हरिश्चन्द्र मंदिर बोधगया में स्थित नहीं है।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है?


A) बूढ़ी गंडक
B) गंडक
C) गंगा
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 2


इम्पीरियल टोबैको कम्पनी कहाँ अवस्थित है?


A) सुरसंड
B) पुपरी
C) बनगांव
D) दिलावरपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य विद्युत परिषद् की स्थापना किस वर्ष की गई?


A) 1952 ईᵒ
B) 1956 ईᵒ
C) 1958 ईᵒ
D) 1962 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 4


पर्वत पादीय मिट्टी के विस्तार को क्या कहा जाता है?


A) ताल का क्षेत्र
B) दियारा का क्षेत्र
C) भाबर का क्षेत्र
D) तराई का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

View Answer