Question :

9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

Answer : B

Description :


9 नवम्बर, 1942 ई. को दीपावली की रात में जयप्रकाश नारायण के साथ योगेंद्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह रामनंदन मिश्र एवं गुलाली सोनार हजारीबाग जेल की दीवार फांदकर भाग निकले थे।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ ?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) चम्पारण
D) सारण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-


A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पंचायत समिति का गठन प्रखण्ड स्तर पर होता है तथा पंचायत समिति के एक सदस्य का चयन होता है-


A) 5,000 की आबादी पर
B) 3,000 की आबादी पर
C) 7,000 की आबादी पर
D) 4,000 की आबादी पर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में प्रथम बिहार ग्लोबल मीट सम्मेलन का आयोजनक कहाँ किया गया?


A) गया
B) नालंदा
C) पटना
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 5


मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
B) बिम्बिसार ने
C) अशोक ने
D) महापद्मनंद ने

View Answer