Question :

9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

Answer : B

Description :


9 नवम्बर, 1942 ई. को दीपावली की रात में जयप्रकाश नारायण के साथ योगेंद्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह रामनंदन मिश्र एवं गुलाली सोनार हजारीबाग जेल की दीवार फांदकर भाग निकले थे।


Related Questions - 1


बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-


A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 3


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था ?


A) पटना
B) भागलपुर
C) तिरहुत
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

View Answer