Question :

9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

Answer : B

Description :


9 नवम्बर, 1942 ई. को दीपावली की रात में जयप्रकाश नारायण के साथ योगेंद्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह रामनंदन मिश्र एवं गुलाली सोनार हजारीबाग जेल की दीवार फांदकर भाग निकले थे।


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?


A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में

View Answer

Related Questions - 2


कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-


A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास

View Answer

Related Questions - 4


बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस कब स्थापित हुई थी।


A) 1906
B) 1905
C) 1907
D) 1908

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गन्ना का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) उत्तरी-पूर्वी मैदान
B) उत्तरी-पश्चिमी मैदान
C) मध्यवर्ती भाग में
D) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में

View Answer