Question :

अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गया
B) गिरिव्रज
C) वैशाली
D) चम्पा

Answer : D

Description :


अंग महाजनपद के अंतर्गत आधुनिक बिहार के भागलपुर एवं मुंगेर जिलों के क्षेत्र आते थे. इसकी राजधानी चंपानगरी थी। जैन तीर्थंकर वसुपूज्य का जन्म स्थान चंपानगरी को ही माना जाता है।


Related Questions - 1


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के सबसे कम पुरुष साक्षरता दर वाला जिला (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) अररिया – किशनगंज – शिवहर - मधेपुरा
B) कटिहार – पूर्णिया – सीतामढ़ी - शिवहर
C) किशनगंज – मधेपुरा – शिवहर - अररिया
D) अररिया – सहरसा – किशनगंज - मधेपुरा

View Answer

Related Questions - 2


गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि बिहार में है-


A) 12.65 लाख हेक्टेयर
B) 18.27 लाख हेक्टेयर
C) 10.47 लाख हेक्टेयर
D) 16.46 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं इसका निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मुगल स्थापत्य कला का उदाहरण


A) पटना स्थित सांगी मस्जिद
B) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबरा
C) पटना में स्थित सैफ खां का मकबरा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल

View Answer