Question :

बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?


A) मगध
B) अंग
C) वज्जि
D) विदेह

Answer : A

Description :


बिहार का मगध राज्य उत्तर वैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था। ई.पू. छठी शताब्दी से पहले मगध में बृहद्रथ राजवंश के शासन का उल्लेख मिलता है। उस काल में राज्य की राजधानी राजगृह (गिरिव्रज) थी। महाभारत में बृहद्रथ के पुत्र जरासंध का उल्लेख सम्राट के रुप में हुआ है।


Related Questions - 1


विलायत अली की मृत्यु के उपरांत वहाबी आंदोलन का प्रमुख नेता कौन हुआ ?


A) सैय्यद अहमद वरेलवी
B) याहिया अली
C) अब्दुल मंसूर
D) इनायत अली

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 4


चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ?


A) तक्षशिला
B) विक्रमशिला
C) मगध
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


जौ की सर्वाधिक खेती बिहार में होती है-


A) चंपारण
B) वैशाली
C) पटना
D) अररिया

View Answer