Question :
A) मगध
B) अंग
C) वज्जि
D) विदेह
Answer : A
बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?
A) मगध
B) अंग
C) वज्जि
D) विदेह
Answer : A
Description :
बिहार का मगध राज्य उत्तर वैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था। ई.पू. छठी शताब्दी से पहले मगध में बृहद्रथ राजवंश के शासन का उल्लेख मिलता है। उस काल में राज्य की राजधानी राजगृह (गिरिव्रज) थी। महाभारत में बृहद्रथ के पुत्र जरासंध का उल्लेख सम्राट के रुप में हुआ है।
Related Questions - 1
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?
A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%
Related Questions - 3
उत्तर बिहार क्षेत्र के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है?
A) चीनी, जूट, कागज, रसायन, रबर
B) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
C) चीनी, जूट, कागज, दवा
D) चीनी, रबर, अभ्रक
Related Questions - 4
श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?
A) राय साहब महेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) जयनंदन प्रसाद
D) गजेंद्र प्रसाद
Related Questions - 5
बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी