Question :

खान जमान खाँ के बाद निम्नलिखित में से कौन बिहार का सूबेदार बना ?


A) नुसरतयार खाँ
B) फखरुद्दौला खाँ
C) अलीवर्दी खाँ
D) हैबतजंग

Answer : A

Description :


सर बुलंद खाँ के पश्चात् खान जमान खाँ (1718-21 ई.) बिहार का सूबेदार बना, तत्पश्चात् नुसरतयार खाँ। अगले पाँच वर्ष में कई सूबेदार थोड़े-थोड़े समय के लिए नियुक्त हुए।


Related Questions - 1


बाबू कुँवर सिंह ने कहाँ बन्दूकें एवं गोला बारूद बनाने का एक कारखाना कहाँ स्थापित किया था ?


A) जगदीशपुर
B) रोहतास
C) सासाराम
D) आरा

View Answer

Related Questions - 2


गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस स्थान पर मिनी स्टील प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है?


A) भागलपुर
B) बिहटा
C) राजगीर
D) बेगूसराय

View Answer