उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा
Answer : C
Description :
उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख अपसढ़ से प्राप्त हुआ है। हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् माधवगुप्त (606-647 ई.) ने स्वतंत्र सत्ता धारण कर ली। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार कर लिया। अफसढ़ लेख, शाहपुर लेख, मंदार लेख तथा वैद्यनाथ मन्दिर लेख उसकी उपलब्धियों को साबित करते हैं। उसने मगध, अंग एवं बंगाल पर शासन किया तथा माना जाता है कि वह इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली राजा था। वह वैष्णव धर्म को मानने वाला था एवं सार्वजनिक कार्यों में भी उसकी रुचि थी। उपसढ़ (गया जिला) से सातवीं शताब्दी का मन्दिर मिला है, जिसकी दीवारों पर चित्र अंकित हैं।
Related Questions - 1
कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?
A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में
Related Questions - 2
भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को
Related Questions - 3
बिहार में महालया पर्व कब मनाया जाता है?
A) अश्विन के कृष्ण पक्ष
B) अश्विन के शुक्ल पक्ष
C) चैत्र के कृष्ण पक्ष
D) वैशाख के शुक्ल पक्ष
Related Questions - 4
बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?
A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन
Related Questions - 5
बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?
A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर