उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा
Answer : C
Description :
उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख अपसढ़ से प्राप्त हुआ है। हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् माधवगुप्त (606-647 ई.) ने स्वतंत्र सत्ता धारण कर ली। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार कर लिया। अफसढ़ लेख, शाहपुर लेख, मंदार लेख तथा वैद्यनाथ मन्दिर लेख उसकी उपलब्धियों को साबित करते हैं। उसने मगध, अंग एवं बंगाल पर शासन किया तथा माना जाता है कि वह इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली राजा था। वह वैष्णव धर्म को मानने वाला था एवं सार्वजनिक कार्यों में भी उसकी रुचि थी। उपसढ़ (गया जिला) से सातवीं शताब्दी का मन्दिर मिला है, जिसकी दीवारों पर चित्र अंकित हैं।
Related Questions - 1
मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ था ?
A) 311 ई. पू. में
B) 315 ई. पू. में
C) 320 ई. पू. में
D) 305 ई. पू. में
Related Questions - 2
बिहार में जनसंख्या की दृष्टि से निम्न जिला में सबसे बड़ा जिला कौन है?
A) गया
B) भागलपुर
C) पटना
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 3
बिहार में कौन-सी सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजना भ्रष्टाचार की शिकायत के पश्चात् 1997 में स्थागित कर दी गई है?
A) सामूहिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) वस्त्र वितरण योजना
C) संकेतक भत्ता योजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?
A) पुनपुन
B) बागमती
C) फल्गु
D) पैमार
Related Questions - 5
बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?
A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)