Question :

उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा

Answer : C

Description :


उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख अपसढ़ से प्राप्त हुआ है। हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् माधवगुप्त (606-647 ई.) ने स्वतंत्र सत्ता धारण कर ली। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार कर लिया। अफसढ़ लेख, शाहपुर लेख, मंदार लेख तथा वैद्यनाथ मन्दिर लेख उसकी उपलब्धियों को साबित करते हैं। उसने मगध, अंग एवं बंगाल पर शासन किया तथा माना जाता है कि वह इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली राजा था। वह वैष्णव धर्म को मानने वाला था एवं सार्वजनिक कार्यों में भी उसकी रुचि थी। उपसढ़ (गया जिला) से सातवीं शताब्दी का मन्दिर मिला है, जिसकी दीवारों पर चित्र अंकित हैं।


Related Questions - 1


मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?


A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-


A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 'राजनैतिक पीड़ित दिवस' कब मनाया गया था ?


A) 15 अगस्त, 1928
B) 10 अगस्त, 1929
C) 10 अगस्त, 1930
D) 10 अगस्त, 1931

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कुल कितने जिले नेपाल की सीमा से लगे हुए हैं?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 4

View Answer