उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) अफसढ़
D) नालन्दा
Answer : C
Description :
उत्तरवर्ती गुप्त शासक का (आदित्य सेन का) एक अभिलेख अपसढ़ से प्राप्त हुआ है। हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् माधवगुप्त (606-647 ई.) ने स्वतंत्र सत्ता धारण कर ली। आदित्यसेन माधवगुप्त का पुत्र एवं उत्तराधिकारी था। उसने हर्षवर्द्धन की मृत्यु के पश्चात् उत्तर भारत में उत्पन्न राजनीतिक अव्यवस्था से लाभ उठाते हुए एक बड़े भू-भाग पर अपना अधिकार कर लिया। अफसढ़ लेख, शाहपुर लेख, मंदार लेख तथा वैद्यनाथ मन्दिर लेख उसकी उपलब्धियों को साबित करते हैं। उसने मगध, अंग एवं बंगाल पर शासन किया तथा माना जाता है कि वह इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली राजा था। वह वैष्णव धर्म को मानने वाला था एवं सार्वजनिक कार्यों में भी उसकी रुचि थी। उपसढ़ (गया जिला) से सातवीं शताब्दी का मन्दिर मिला है, जिसकी दीवारों पर चित्र अंकित हैं।
Related Questions - 1
कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः
A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से
Related Questions - 2
बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?
A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी
Related Questions - 3
इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?
A) मलिक अलाउद्दीन जानी
B) दौलतशाह खिलजी
C) हस्मुद्दीन इवाज खिलजी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-
A) भारत की तुलना में अधिक
B) भारत की तुलना में काफी कम
C) भारत की तुलना में लगभग बराबर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?
A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर