Question :

मंजूषा चित्र शैली किस क्षेत्र में लोकप्रिय थी?


A) वैशाली
B) अंग
C) पाटलिपुत्र
D) नालंदा

Answer : B

Description :


मंजूषा शैली भागलपुर (अंग) क्षेत्र में सनई की लकड़ियों से बनी मन्दिर सरीखी मंजूषा पर क्षेत्र में प्रचलित बिहुला-बिषहरी की लोक कथाओं में वर्णित चित्रों को कूचियों द्वारा चित्रित किया जाता है। इस शैली में पात्रों का मात्र बायां भाग ही चित्रित किया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?


A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 2


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्टा
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


मुंगेर का बड़हिया ताल विरोध का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) बकाश्त भूमि की वापसी की मांग
B) मुस्लिम किसानों का शोषण बंद हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध को शुरुआत करना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-


A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बाजरा का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) गया
C) मुंगेर
D) भोजपुर

View Answer