Question :

मंजूषा चित्र शैली किस क्षेत्र में लोकप्रिय थी?


A) वैशाली
B) अंग
C) पाटलिपुत्र
D) नालंदा

Answer : B

Description :


मंजूषा शैली भागलपुर (अंग) क्षेत्र में सनई की लकड़ियों से बनी मन्दिर सरीखी मंजूषा पर क्षेत्र में प्रचलित बिहुला-बिषहरी की लोक कथाओं में वर्णित चित्रों को कूचियों द्वारा चित्रित किया जाता है। इस शैली में पात्रों का मात्र बायां भाग ही चित्रित किया जाता है।


Related Questions - 1


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में निर्माणाधीन रेलवे कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?


A) हरनौत में
B) भागलपुर में
C) राजगीर में
D) रोहतास में

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है-


A) सारण
B) पूर्णिया
C) कैमूर
D) बांका

View Answer

Related Questions - 4


किस जैविक उद्यान/अभ्यारण्य का प्रमुख आकर्षण सांपों का घर हैं?  


A) बक्सर पक्षी अभयारण्य
B) भीम बांध अभयारण्य
C) गोगेबिल पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक अद्यान

View Answer

Related Questions - 5


बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-


A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन

View Answer