Question :

भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली

Answer : B

Description :


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के सैयद अहमदशहीद या बरेलवी थे। वहाबी आंदोलन के अंतर्गत पहली बार ब्रिटिश संस्थाओं का बहिष्कार किया गया। जिसे राष्ट्रीय आंदोलन के नेताओं ने भी बाद में अपनाया। वहाबी आंदोलन जन चेतना जागृत करने वाली भारत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं में से एक है।


Related Questions - 1


किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 2


मंगल तालाब कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) गया
C) वैशाली
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में तुर्क सत्ता का संस्थापक कौन था ?


A) मलिक हिसामुद्दीन
B) इब्ने बख्तियार खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 5


मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?


A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से

View Answer