Question :

भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली

Answer : B

Description :


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के सैयद अहमदशहीद या बरेलवी थे। वहाबी आंदोलन के अंतर्गत पहली बार ब्रिटिश संस्थाओं का बहिष्कार किया गया। जिसे राष्ट्रीय आंदोलन के नेताओं ने भी बाद में अपनाया। वहाबी आंदोलन जन चेतना जागृत करने वाली भारत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं में से एक है।


Related Questions - 1


बिहार के लिए गठित 'आजाद परिषद्' के संयोजक कौन थे?


A) सूरज नारायण सिंह
B) जय प्रकाश नारायण
C) सियाराम सिंह
D) राम मनोहर लोहिया

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?


A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?


A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer