Question :
A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली
Answer : B
भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?
A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली
Answer : B
Description :
भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक रायबरेली (उत्तर प्रदेश) के सैयद अहमदशहीद या बरेलवी थे। वहाबी आंदोलन के अंतर्गत पहली बार ब्रिटिश संस्थाओं का बहिष्कार किया गया। जिसे राष्ट्रीय आंदोलन के नेताओं ने भी बाद में अपनाया। वहाबी आंदोलन जन चेतना जागृत करने वाली भारत की महत्त्वपूर्ण घटनाओं में से एक है।
Related Questions - 1
बिहार में गंडक नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) छपरा के निकट
B) पटना के निकट
C) मुंगेर के निकट
D) आरा के निकट
Related Questions - 2
इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?
A) मलिक अलाउद्दीन जानी
B) दौलतशाह खिलजी
C) हस्मुद्दीन इवाज खिलजी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
यूनानी दूत डाइमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ
Related Questions - 4
ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?
A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए
Related Questions - 5
निम्नांकित में कौन बिहार का प्रथम नायब नाजिम था ?
A) राजा शिताब राय
B) शुज्जात खां
C) अली गौहर
D) राजा राम नारायण