Question :

पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन कब हुआ था?


A) 1929 में
B) 1930 में
C) 1931 में
D) 1933 में

Answer : A

Description :


पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन 1929 ई. में हुआ था। इस सम्मेलन में महिला समाज में फैली कुरीतियों तथा देश स्वतंत्रता पर विचार-विमर्श हुआ।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का अपना कर प्राप्तियों में सर्वाधिक योगदान किसका रहता है?


A) राज्य उत्पाद कर का
B) बिक्री व्यापार आदि पर कर का
C) स्टाप एवं निबंधन शुल्क
D) वाहन कर का

View Answer

Related Questions - 2


शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?


A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर

View Answer