Question :

फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या करने वाले क्रांतिकारी कौन थे?


A) चंद्रमा सिंह एवं बैकुण्ठ शुक्ल
B) योगेन्द्र शुक्ल एवं बैकुण्ठ शुक्ल
C) सचिन बक्शी एवं चंद्रमा सिंह
D) बसावन सिंह एवं राम विनोद सिंह

Answer : A

Description :


9 नवम्बर, 1932 ई. को चंद्रमा सिंह एवं बैकुण्ठ शुक्ल ने लाहौर एवं पटना षड्यंत्र कांड के मुखबिर फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या कर दी।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?


A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?


A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?


A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा कथन गलत है?


A) पटना प्रमंडल के जिले हैं- पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर
B) मगध प्रमंडल के जिले हैं- औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल
C) मुंगेर प्रमंडल के जिले हैं- मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय
D) कोसी प्रमंडल के जिले हैं- कटिहार सहरसा, सुपौल

View Answer

Related Questions - 5


अथर्ववेद में ‘व्रात्य’ शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है?


A) विदेह
B) मगध
C) कुरु
D) अंग

View Answer