Question :

मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी

Answer : C

Description :


प्राचीन काल में उत्तरी बिहार में अंग जनपद था। (वर्तमान भागलपुर एवं मुंगेर जिला) तथा दक्षिणी बिहार में मगध जनपद (वर्तमान पटना और गया जिला) स्थित था। अंग की राजधानी चम्पा थी और मगध की राजधानी राजगीर थी। दोनों पड़ोसी राज्य थे और इनके बीच में चम्पा नदी बहती थी। हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग को जीतकर अपने राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत
B) शीत, ग्रीष्म, बसंत व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, व वर्षा
D) शीत व ग्रीष्म

View Answer

Related Questions - 2


13 अगस्त, 1942 को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?


A) कटिहार
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?


A) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान-सारण
B) सीवान-सारण-दरभंगा-समस्तीपुर
C) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान
D) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली

View Answer

Related Questions - 4


भगवान श्री रामचन्द्रजी के जन्म दिवस के दिन किस पर्व को मानते हैः


A) दीपावली
B) विजया दशमी
C) हनुमान जयंती
D) राम नवमी

View Answer

Related Questions - 5


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer