Question :

मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी

Answer : C

Description :


प्राचीन काल में उत्तरी बिहार में अंग जनपद था। (वर्तमान भागलपुर एवं मुंगेर जिला) तथा दक्षिणी बिहार में मगध जनपद (वर्तमान पटना और गया जिला) स्थित था। अंग की राजधानी चम्पा थी और मगध की राजधानी राजगीर थी। दोनों पड़ोसी राज्य थे और इनके बीच में चम्पा नदी बहती थी। हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग को जीतकर अपने राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??


A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों

View Answer

Related Questions - 3


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) भारत की तुलना में अधिक
B) भारत की तुलना में काफी कम
C) भारत की तुलना में लगभग बराबर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


गंडक नदी बिहार की सीमा में कहाँ मिलती है?


A) वाल्मीकी नगर
B) छपरा
C) सोनपुर
D) गोपालगंज

View Answer