Question :

जय प्रकाश नारायण ने युवकों को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहाँ किया था?


A) नेपाल में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) छपरा में

Answer : A

Description :


नेपाल में ही अजाद दस्ता का अखिल भारतीय केन्द्र था तथा उससे कुछ दूरी पर बिहार प्रांतीय कार्यालय बनाया गया था। यहाँ सदस्यों को छापामार युद्ध एवं विदेशी शासन को अस्तव्यस्त एवं पंगु करने का प्रशिक्षण दिया जाता था। यहाँ जयप्रकाश जी के साथ श्यामनन्दन एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया भी आ चुके थे। यहाँ से अखिल भारतीय स्तर पर कार्य किया जाता था, परन्तु बिहार प्रांतीय आजाद दस्ते का भी निर्माण हुआ था, जिसका नेतृत्व सूरज नारायण सिंह के जिम्मे था।


Related Questions - 1


बिहार का सूबेदार शाईस्ता खाँ किसके शासन काल में था?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की एकमात्र नदी जिसका उद्गम स्थल जुमई में है?


A) सकरी
B) अजय
C) फल्गु
D) हरोहर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य सरकार ने कब से बिक्री करों की जगह मूल्य वर्धित कर (वी.ए.टी.) की व्यवस्था अपनाई है?


A) जनवरी 2006
B) जनवरी 2007
C) मार्च 2005
D) अप्रैल 2005

View Answer

Related Questions - 4


नार्वेस्टर की उत्पत्ति कहाँ होती है?


A) अरब सागर में
B) हिंद महासागर में
C) बंगाल की खाड़ी में
D) हिमालय की तराई में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer