जय प्रकाश नारायण ने युवकों को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहाँ किया था?
A) नेपाल में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) छपरा में
Answer : A
Description :
नेपाल में ही अजाद दस्ता का अखिल भारतीय केन्द्र था तथा उससे कुछ दूरी पर बिहार प्रांतीय कार्यालय बनाया गया था। यहाँ सदस्यों को छापामार युद्ध एवं विदेशी शासन को अस्तव्यस्त एवं पंगु करने का प्रशिक्षण दिया जाता था। यहाँ जयप्रकाश जी के साथ श्यामनन्दन एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया भी आ चुके थे। यहाँ से अखिल भारतीय स्तर पर कार्य किया जाता था, परन्तु बिहार प्रांतीय आजाद दस्ते का भी निर्माण हुआ था, जिसका नेतृत्व सूरज नारायण सिंह के जिम्मे था।
Related Questions - 1
सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है ?
A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) विष्णु पुराण
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
Related Questions - 2
ह्वेनसांग के अनुसार गुप्तवंश के किस शासक ने मिहिरकुल को परास्त किया था?
A) समुद्रगुप्त ने
B) कुमारगुप्त ने
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने
D) नरसिंहगुप्त बालादित्य ने
Related Questions - 3
राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?
A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया
Related Questions - 4
मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?
A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल
Related Questions - 5
बिहार राज्य में कौन-सी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है-
A) बिहार राज्य निःश्क्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
C) मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजना
D) उपर्युक्त सभी