जय प्रकाश नारायण ने युवकों को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहाँ किया था?
A) नेपाल में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) छपरा में
Answer : A
Description :
नेपाल में ही अजाद दस्ता का अखिल भारतीय केन्द्र था तथा उससे कुछ दूरी पर बिहार प्रांतीय कार्यालय बनाया गया था। यहाँ सदस्यों को छापामार युद्ध एवं विदेशी शासन को अस्तव्यस्त एवं पंगु करने का प्रशिक्षण दिया जाता था। यहाँ जयप्रकाश जी के साथ श्यामनन्दन एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया भी आ चुके थे। यहाँ से अखिल भारतीय स्तर पर कार्य किया जाता था, परन्तु बिहार प्रांतीय आजाद दस्ते का भी निर्माण हुआ था, जिसका नेतृत्व सूरज नारायण सिंह के जिम्मे था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?
A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Related Questions - 2
बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान कौन था ?
A) कुतुबद्दीन
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन खलजी
Related Questions - 3
बिहार राज्य में नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत स्थापित नई औद्योगिक प्रतिष्ठान को कितने वर्षो के लिए विद्युत शुल्क में छूट दी गई थी?
A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छः वर्ष
D) सात वर्ष
Related Questions - 4
मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?
A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त
Related Questions - 5
बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि
A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं