Question :
A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में
Answer : A
बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?
A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में
Answer : A
Description :
बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा 1580 में दिया गया। अकबर के समय 1580 ई. के अन्त तक लगभग सम्पूर्ण बिहार पर पुनः मुगलों का अधिकार हो गया। इस समय अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा। उसमें बिहार भी एक सूबा था। 'खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास' को इसका गवर्नर नियुक्त किया गया।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?
A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।
Related Questions - 2
बिहार की सीमाओं को निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य स्पर्श नहीं करता है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) मध्य प्रदेश
D) झारखण्ड
Related Questions - 3
बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में
A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।
Related Questions - 4
सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हड़ताल किस मांग को लेकर की थी?
A) रिहाई की मांग
B) स्वदेशी वस्त्र की मांग
C) सजा कम करने की मांग
D) अच्छी एवं नए वस्त्रों की मांग
Related Questions - 5
बिहार राज्य अनुसूचित क्षेत्र महाजनी नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ था?
A) 1908
B) 1902
C) 1985
D) 1958