Question :

बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?


A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में

Answer : A

Description :


बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा 1580 में दिया गया। अकबर के समय 1580 ई. के अन्त तक लगभग सम्पूर्ण बिहार पर पुनः मुगलों का अधिकार हो गया। इस समय अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा। उसमें बिहार भी एक सूबा था। 'खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास' को इसका गवर्नर नियुक्त किया गया।


Related Questions - 1


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की सर्वाधिक महत्व की नदी कौन-सी है?


A) कोसी नदी
B) गण्डक नदी
C) गंगा नदी
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 3


तंबाकू के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) चौथा
C) छठा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?


A) कर्नाट शासक
B) तुर्क शासक
C) गहड़वाल शासक
D) उज्जैनी शासक

View Answer

Related Questions - 5


खादर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-सा है?


A) मक्का, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
B) जूट, गेहूँ, गन्ना, कपास
C) कपास, जूट, कॉफी, रबर
D) धान, गेहूँ, गन्ना, जूट

View Answer