Question :

बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?


A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में

Answer : A

Description :


बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा 1580 में दिया गया। अकबर के समय 1580 ई. के अन्त तक लगभग सम्पूर्ण बिहार पर पुनः मुगलों का अधिकार हो गया। इस समय अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में बाँटा। उसमें बिहार भी एक सूबा था। 'खान-ए-आजम मिर्जा अजीज कोकलतास' को इसका गवर्नर नियुक्त किया गया।


Related Questions - 1


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी जनसंख्या है-


A) 11,758,016
B) 8,681,700
C) 8,681,600
D) 8,681,900

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


फलों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार राज्य की हिस्सेदारी कितनी है?


A) 5.8%
B) 5.6%
C) 4.6%
D) 6.4%

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) पश्चिम चम्पारण
B) पूर्वी चम्पारण
C) गया
D) पटना

View Answer