Question :

समता पर व्यापार है-


A) केवल दीर्घकालीन ऋणों का प्रयोग करना
B) स्थिर लागत पर ऋण कोषों का प्रयोग करना
C) केवल समता अंशों का निर्गमन करना
D) समता अंशों के बदले में पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन करना

Answer : B

Description :


समता पर व्यापार है स्थिर लागत पर ऋण कोषों जैसे डिबेंचर और लंबी अवधि के ऋण का प्रयोग करना ताकि शेयर पर रिटर्न बढ़ाया जा सके। इसका प्रयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि इक्विटी ही वो आधार है जिसका उपयोग ऋण जुटाने के लिए किया जाता है।


Related Questions - 1


एक प्रबंधक जो ग्राहक द्वारा पिछले सप्ताह खरीदे गए जूतों को वापस करने में सहायता कर रहा है, किस प्रकार के निर्णय से निपट रहा होता है?


A) कार्यक्रमबद्ध निर्णय
B) अनिश्चितता
C) गैर-कार्यक्रमबद्ध निर्णय
D) परिबद्ध-तर्कसंगतता

View Answer

Related Questions - 2


लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, निष्पादन और सुधारात्मक कार्यों के कार्यान्वयन के मूल्यांकन को __________ कहते हैं।


A) समन्वय
B) आयोजन
C) नेतृत्व
D) नियंत्रण

View Answer

Related Questions - 3


पूँजी मिलान अनुपात का निम्नलिखित में आशय होता है-


A) समता अंश : दायित्व
B) दायित्व : पूर्वाधिकार अंश
C) समता अंश : ऋणपत्र
D) पूर्वाधिकार अंश : अन्य स्रोत

View Answer

Related Questions - 4


उच्च केन्द्रीकरण वाले एक संगठन में-


A) शीर्ष प्रबंधन सभी निर्णय लेते हैं- निचले स्तर के प्रबंधक केवल निर्देशों का पालन करते हैं।
B) समस्या जल्द और प्रभावी रुप से हल हो जाती है।
C) कॉर्पोरेट मुख्यालय, शाखा कार्यालयों के केन्द्र में स्थित होता है।
D) शीर्ष स्तर के सभी अधिकारी एक ही भौगोलिक क्षेत्र में रहते हैं।

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय विवरणों में शामिल है:


A) केवल लाभ-हानि खाता
B) केवल चिट्ठा
C) लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठा।
D) लाभ-हानि खाता, चिट्ठा, संचालक एवं अंकेक्षण का प्रतिवेदन

View Answer