Question :

चालू अनुपात वित्तीय स्थिति की सृदृढ़ता का निश्चयात्मक प्रमाण नहीं है-


A) वह स्टॉक की मात्रा से प्रभावित होता है
B) सम्पत्तियों एवं दायित्वों में समान वृद्धि से घट जाता है
C) यह केवल चालू सम्पत्तियों पर आधारित है अन्य पर नही
D) चालू सम्पत्तियां एवं दायित्व उचित माप नहीं है

Answer : C

Description :


चालू अनुपात एक सूत्र है जो कंपनियों को एक वर्ष के भीतर अपनी अल्पकालिक देनदारियों का भुगतान करने की क्षमता का मापने में मदद करता है। इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि लेनदारों को अपनी अल्पकालिक ऋणों को निपटाने के लिए वे अपनी वर्तमान संपत्ति को कैसे अधिकतम कर सकते हैं। चालू अनुपात वित्तीय स्थिति की सुदृढ़ता का निश्चयात्मक प्रमाण नहीं है, यह केवल चालू सम्पत्तियों पर आधारित है।


Related Questions - 1


रॉबर्ट के. काल्ज द्वारा प्रबंधकों के लिए पहचाने गए तीन आवश्यक कौशल है-


A) तकनीकी नियंत्रण और आयोजन
B) आयोजन, वैचारिक और अनुसंधान
C) अनुसंधान, मानव और वैचारिक
D) अनुसंधान, मानव और वैचारिक

View Answer

Related Questions - 2


कौन से सिद्धांत में माना जाता है कि नेताओं में कुछ सहज (अंतर्जात) व्यक्तित्व लक्षण होते हैं?


A) नेतृत्व का विशेषक सिद्धांत
B) नेतृत्व का व्यवहार सिद्धांत
C) नेतृत्व का स्थितिजन्म सिद्धांत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


“एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार अधिनियम” (MRTP Act) लागू हुआ-


A) 1960 में
B) 1969 में
C) 1965 में
D) 1971 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा इन तीन प्रकार के प्रतिभागियों का उपयोग करता हैः निर्णय लेने वाला, स्टाफ (कर्मचारी) कर्मी और प्रतिक्रियादाता?


A) कार्यकारी राय
B) काल श्रेणी विश्लेषण
C) सेल्स फोर्स कंपोजिट
D) डेल्फी विधि

View Answer

Related Questions - 5


प्रबंधन को निम्नांकित के रुप में सबसे अच्छी तरह से समझा जाता है:

 

I. एक प्रक्रिया

II. संगठनात्मक लक्ष्यों तक पहुँचना।

III. लोगों तथा अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करना।


A) केवल (I)
B) केवल (III)
C) दोनों (I) तथा (II)
D) सभी (I), (II) तथा (III)

View Answer