चालू अनुपात वित्तीय स्थिति की सृदृढ़ता का निश्चयात्मक प्रमाण नहीं है-
A) वह स्टॉक की मात्रा से प्रभावित होता है
B) सम्पत्तियों एवं दायित्वों में समान वृद्धि से घट जाता है
C) यह केवल चालू सम्पत्तियों पर आधारित है अन्य पर नही
D) चालू सम्पत्तियां एवं दायित्व उचित माप नहीं है
Answer : C
Description :
चालू अनुपात एक सूत्र है जो कंपनियों को एक वर्ष के भीतर अपनी अल्पकालिक देनदारियों का भुगतान करने की क्षमता का मापने में मदद करता है। इसका उद्देश्य यह दिखाना है कि लेनदारों को अपनी अल्पकालिक ऋणों को निपटाने के लिए वे अपनी वर्तमान संपत्ति को कैसे अधिकतम कर सकते हैं। चालू अनुपात वित्तीय स्थिति की सुदृढ़ता का निश्चयात्मक प्रमाण नहीं है, यह केवल चालू सम्पत्तियों पर आधारित है।
Related Questions - 1
लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, निष्पादन और सुधारात्मक कार्यों के कार्यान्वयन के मूल्यांकन को __________ कहते हैं।
A) समन्वय
B) आयोजन
C) नेतृत्व
D) नियंत्रण
Related Questions - 2
हर एक अधीनस्थ का एक परिष्ठ व्यक्ति होना चाहिए जिसके आदेश का उसे पालन करना होता है। इसे निम्नांकित रुप में जाना जाता हैः
A) कार्य का विभाजन
B) अपवाद सिद्धांत
C) आदेश की एकता का सिद्धांत
D) प्राधिकार-जिम्मेदारी सिद्धांत
Related Questions - 3
पूँजी संरचना का समीकरण है-
A) दीर्घकालीन ऋण + अंश पूँजी
B) ऋणपत्र + संचय व कोष + अंश पूँजी
C) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व
D) अंश पूँजी + संचय व कोष + दीर्घकालीन ऋण
Related Questions - 4
मूल प्रबंधकीय कौशल हैः
A) निरीक्षण करना
B) उत्प्रेरित करना
C) प्रेरित करना
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 5
प्रबंधन काम पूरा कराने की कला है।
A) मैरी पी. फोलेट
B) एल उर्विक
C) एफ.डब्ल्यू.टेलर
D) हेनरी फेयोल