Question :

सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण, फर्म _______ का गठन करता है।


A) सूक्ष्म पर्यावरण
B) बृहत् पर्यावरण
C) आंतरिक पर्यावरण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण, फर्म बृहत् पर्यावरण का गठन करता है। एक बृहत् पर्यावरण का तात्पर्य उन स्थितियों के समूह से है जो किसी विशेष क्षेत्र के बजाय अर्थव्यवस्था में समग्र रुप से मौजूद है। सामान्य तौर पर बृहत् पर्यावरण में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), मुद्रास्फीति, रोजगार, खर्च और मौद्रिक और राजकोषीय नीति के रुझान शामिल होते हैं।


Related Questions - 1


साथियों या सहकर्मियों के बीच संदेशों का पार्श्व या विकर्ण विनिमय, जिसमें टीम संचार भी शामिल होता है, निम्न कहलाता है:


A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) चक्रीय संचार

View Answer

Related Questions - 2


___________ नेता आत्मविश्वासी होता है और अपने महान प्रभाव से अनुयायियों को आकर्षित कर सकता है।


A) नौकरशाही
B) करिश्माई
C) निरंकुश
D) अहस्तक्षेप

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन, प्रबंधन की संकीर्ण अवधि और सोपानिक स्तरों की उच्च संख्या द्वारा वर्णित (अभिलक्षित) किया जाता है?


A) टॉल स्ट्रक्चर
B) लाइन अथॉरिटी
C) स्टॉफ अथॉरिटी
D) फ्लैट स्ट्रक्चर

View Answer

Related Questions - 4


प्रबंधन कार्य जो कर्मचारियों की गतिविधियों से संबंधित होते हैं, अपने लक्ष्य की दिशा में संगठनात्मक प्रदर्शन को निर्धारित करते हैं और आवश्यकतानुसार सुधार करते हैं, निम्न कहलाते हैः


A) नियंत्रण
B) संगठन
C) नियोजन
D) अग्रणी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा धन का स्रोत है?


A) केवल इमारत की बिक्री
B) केवल शेयर जारी करना
C) केवल लिया हुआ सावधि ऋण
D) उपरोक्त सभी

View Answer