Question :

एसबीयू इसे संदर्भित करता है।


A) सामरिक व्यवसाय इकाई
B) ध्वनि व्यवसाय इकाई
C) लघु व्यवसाय इकाई
D) मौसमी व्यवसाय इकाई

Answer : C

Description :


सामरिक व्यवसाय इकाई संक्षेप में एसबीयू, स्वतंत्र रुप से प्रबंधित एक बड़े संगठन के भीतर एक छोटी व्यवसाय इकाई है जिसकी अपनी दृष्टि, मिशन और उद्देश्य है जो अपने स्वयं के सामान्य या सेवाओं की योजना, विकास, उत्पादन और विपणन के लिए जिम्मेदार है।


Related Questions - 1


नीति निर्माण प्रक्रिया का प्रथम चरण क्या है?


A) नीति को लिखित रुप प्रदान करना
B) तथ्यों की खोज करना
C) नीति निर्धारण हेतु प्रारम्भिक प्रयास करना
D) प्रस्तावित नीति पर विचार-विमर्श व विश्लेषण करना

View Answer

Related Questions - 2


वे प्रबंधक, जो युक्तिपूर्ण नियोजन अभ्यास में शामिल होते हैं इस वातावरण में कार्य करते हैं-


A) अनिश्चितता
B) निश्चितता
C) सामान्य
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निरंतर सुधार के साथ कंपनी की हर गतिविधि में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक संगठन का व्यापक प्रयास निम्न कहलाता हैः


A) सिक्स सिग्मा
B) गुणवत्ता सर्कल
C) गुणवत्ता नियंत्रण
D) संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 4


पुस्तक ‘मैचेजिंग मैनेजमेंट मैनपावर, बिजनेस होरिजेन्स’ के लेखन हैं-


A) मैसर हेयर
B) मिल्टन ब्राउन
C) जान मी
D) कल्हून

View Answer

Related Questions - 5


भौतिक पर्यावरण के लिए फायदेमंद और पारिस्थितिकी सुरक्षित उत्पादों और गतिविधियों को बढ़ावा देने के रुप में किया जाने वाला विपणन कहलाता है-


A) सामाजिक विपणन
B) हरित विपणन
C) मैत्री विपणन
D) सांस्कृतिक विपणन

View Answer