डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे, पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?
A) बिहार के मुख्यंमत्री
B) पटना नगरपालिका के चैयरमैन
C) पटना के मेयर
D) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर
Answer : B
Description :
डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति थे। उन्होंने 1911 में कलकत्ता उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की। 1916 में पटना उच्च न्यायालय की स्थापना के बाद राजेंद्र प्रसाद पटना आ गए। ये पटना नगरपालिका के चेयरमैन बनाए गए थे। उन्हें 1946 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता वाली अंतरिम सरकार में खाद्य और कृषि मंत्री के रूप में चुना गया था। जल्द ही वह उसी वर्ष 11 दिसम्बर को संविधान सभा के अध्यक्ष चुने गए।
Related Questions - 1
"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?
A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग
Related Questions - 2
मुकर्रब खान को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया था?
A) 1618 ई.
B) 1619 ई.
C) 1620 ई.
D) 1621 ई.
Related Questions - 3
बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र कहाँ था ?
A) नालंदा
B) विक्रमशिला
C) ओदंतपुरी
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 4
बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?
A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु
Related Questions - 5
भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?
A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी