Question :
A) बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु
Answer : B
'ओदन्तपुर' शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?
A) बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु
Answer : B
Description :
ओदन्तपुरी (इसे ओदन्तपुरा या उद्दानपुरा भी कहते हैं) एक बौद्ध महाविहार था जो वर्तमान में बिहार में है। इसकी स्थापना 8वीं शताब्दी ई. में पाल सम्राट गोपाल I द्वारा की गई थी। इसे भारत का दूसरा सबसे प्राचीन महाविहार माना जाता है, जो मगध में स्थित था। 1193 ई. में मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी द्वारा नालंदा के साथ-साथ इस विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया गया था।
Related Questions - 1
राज्य की विधानपरिषद् की अवधि कितने वर्षो का होता है?
A) 6 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 8 वर्ष
D) उसका विघटन नहीं होता है
Related Questions - 2
कांग्रेस की गया अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) सी.आर. दास
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) जे. बी. कृपलानी
Related Questions - 3
बिहार में अंग्रेजों द्वारा किए गए प्रशासनिक परिवर्तन के सम्बन्ध में क्या सत्य है ?
A) बिहार में फौजदारी प्रशासन को 1790 तक अपने नियंत्रण में ले लिया
B) 1866 में सारण जिला को दो भागों में बांटा गया यानी एक सारण और दूसरा चंपारण
C) 1875 में तिरहुत का मुजफ्फरपुर और दरभंगा की दो ईकाइयों में विभाजित किया गया
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?
A) मोग्गलिपुत्त तिस्स
B) पिंगलवत्स
C) महाकस्सप
D) वसुमित्र
Related Questions - 5
बिहार राज्य विद्युत परिषद् के अंतर्गत कौन-कौन संयंत्र आते हैं?
A) बरौनी ताप गृह, कहलगांव तापगृह
B) कांटी-ताप गृह, करबिगहिया तापगृह
C) करबिगहिया तापगृह, कहलगांव तापगृह
D) उपर्युक्त में कोई नहीं