Question :

निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

Answer : A

Description :


संग्रामदेव के बाद ईश्वर सिंह राजा बने, जिन्हें मुहम्मद शाह शर्फी की सेना ने पराजित कर मार डाला। इसके बाद ओंकारदेव के नेतृत्व में उज्जैनों ने पुनः 1457 ई. के आसपास भोजपुर पर अधिकार कर लिया एवं बिहटा को अपना केंद्र बनाया। ओंकारदेव के बाद दुर्लभदेव उज्जैनों के नेता बने।


Related Questions - 1


बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 2


राज्य बिहार सरकार ने सरकार आपके द्वार कर्यक्रम की शुरुआत कब की थी?


A) 30 जनवरी, 2007 को
B) 21 जनवरी, 2006 को
C) 3 अक्टूबर, 2006 को
D) 15 नवम्बर, 2006 को

View Answer

Related Questions - 3


कृषि को प्रोत्साहन करने के लिए सबसे पहले बिहार में किस स्थान पर कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किए गए थे?


A) समस्तीपुर
B) भागलपुर
C) पटना
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अफीम की खेती कहाँ की जाती है?


A) सारण
B) मुंगेर
C) गया
D) मधुबनी

View Answer