Question :

निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

Answer : A

Description :


संग्रामदेव के बाद ईश्वर सिंह राजा बने, जिन्हें मुहम्मद शाह शर्फी की सेना ने पराजित कर मार डाला। इसके बाद ओंकारदेव के नेतृत्व में उज्जैनों ने पुनः 1457 ई. के आसपास भोजपुर पर अधिकार कर लिया एवं बिहटा को अपना केंद्र बनाया। ओंकारदेव के बाद दुर्लभदेव उज्जैनों के नेता बने।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसैन खाँ के नेतृत्व में विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) पटना में
B) छपरा में
C) नालंदा में
D) मुजफ्फरपुर में

View Answer

Related Questions - 2


अर्थशास्त्र के लेखक कौन हैं ?


A) कालिदास
B) कौटिल्य
C) भवभूति
D) मिलिन्द

View Answer

Related Questions - 3


‘आइसोपाम’ योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का के सिंचाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?


A) स्प्रिंकलर सेटों का वितरण
B) एच डी पी आई पी पाइपों का वितरण
C) (1) तथा (2) दोनों
D) केवल (1)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले की सीमा नेपाल से लगने वाले जिलों में सर्वाधिक लम्बी है?


A) सीतामढ़ी
B) सुपौल
C) पश्चिमी चम्पारण
D) किशनगंज

View Answer