Question :

निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

Answer : A

Description :


संग्रामदेव के बाद ईश्वर सिंह राजा बने, जिन्हें मुहम्मद शाह शर्फी की सेना ने पराजित कर मार डाला। इसके बाद ओंकारदेव के नेतृत्व में उज्जैनों ने पुनः 1457 ई. के आसपास भोजपुर पर अधिकार कर लिया एवं बिहटा को अपना केंद्र बनाया। ओंकारदेव के बाद दुर्लभदेव उज्जैनों के नेता बने।


Related Questions - 1


बिहार के मोकामा शहर में प्रमुख उद्योग किसका है?


A) शराब
B) जूता
C) मालगाड़ी का डिब्बा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी

View Answer

Related Questions - 3


रेवती नाथ निम्नलिखित में से किसके सदस्य थे?


A) ढाका अनुशीलन समिति
B) बिहार युवक संघ
C) बिहार क्रांति सेना
D) पाटलिपुत्र युवक संघ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में किस वर्ष दो विधानसभा चुनाव हुए?


A) 2000
B) 1977
C) 2005
D) 2010

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-


A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।

View Answer