बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?
A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Answer : C
Description :
बंगाल विभाजन के पश्चात् राजनीतिक चेतना जागृत हुई। बंगाल क्रान्तिकारी आन्दोलन का केन्द्र बिन्दु था और बंगाल में इसकी शुरुआत भद्रलोक समाज से हुई इन क्षेत्रों में क्रांतिकारी विचारों को फैलाने का काम वारीन्द्र कुमार घोष (अरविन्द के भाई) एवं भूपेन्द्र नाथ दत्त (विवेकानन्द के भाई) ने किया। दत्त एवं घोष ने युगान्तर नामक समाचार पत्र भी निकाला। 1907 में दत्त एवं घोष ने कलकत्ता में अनुशीलन समिति का गठन किया। 1939 में सचीन्द्रनाथ सन्थाल ने पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा और भूपेन्द्र नाथ दत्त ने पटना में भवानी मंदिर क्रांतिकारी संस्था की स्थापना की।
Related Questions - 1
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?
A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर
Related Questions - 2
नार्वेस्टर की उत्पत्ति कहाँ होती है?
A) अरब सागर में
B) हिंद महासागर में
C) बंगाल की खाड़ी में
D) हिमालय की तराई में
Related Questions - 3
बिहार में फायरक्ले कहाँ पाया जाता है?
A) पूर्णिया
B) भागरपुर
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र हैं-
A) उत्तरी-पूर्वी बिहार
B) उत्तरी-पश्चिमी बिहार
C) दक्षिणी-पश्चिमी बिहा
D) मध्यवर्ती बिहार
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश का सर्वाधिक सिंचित जिले का सही समुह क्रम (घटते क्रम में) है-
A) मुंगेर-पटना-रोतास-नालंदा
B) शेखपुरा-रोतास-नालंदा-भोजपुर
C) रोहता-भोजपुर-शेखपुरा-नालंदा
D) भोजपुर-नालंदा-गया-रोहतास