बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?
A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Answer : C
Description :
बंगाल विभाजन के पश्चात् राजनीतिक चेतना जागृत हुई। बंगाल क्रान्तिकारी आन्दोलन का केन्द्र बिन्दु था और बंगाल में इसकी शुरुआत भद्रलोक समाज से हुई इन क्षेत्रों में क्रांतिकारी विचारों को फैलाने का काम वारीन्द्र कुमार घोष (अरविन्द के भाई) एवं भूपेन्द्र नाथ दत्त (विवेकानन्द के भाई) ने किया। दत्त एवं घोष ने युगान्तर नामक समाचार पत्र भी निकाला। 1907 में दत्त एवं घोष ने कलकत्ता में अनुशीलन समिति का गठन किया। 1939 में सचीन्द्रनाथ सन्थाल ने पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा और भूपेन्द्र नाथ दत्त ने पटना में भवानी मंदिर क्रांतिकारी संस्था की स्थापना की।
Related Questions - 1
बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी
Related Questions - 2
बिहार के कितने जिलों में केयर्न एनर्जी सर्च लिᵒ द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस का अन्वेषण प्रारंभ हुआ है?
A) 4
B) 7
C) 13
D) 11
Related Questions - 3
बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था?
A) लार्ड क्लाईव
B) सर हेक्टर मुनरो
C) वैनसिटार्ट
D) मिडलटन
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल मृत्यु दर प्रतिदर (प्रति हजार) है-
A) 8.1
B) 8.5
C) 8.4
D) 8.6
Related Questions - 5
बॉयकाट और स्वेदशी आंदोलन के समर्थन में किस स्थान में 'गोल्डन लीग' नामक संस्था की स्थापना हुई थी?
A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) राँची
D) देवघर