बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?
A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Answer : C
Description :
बंगाल विभाजन के पश्चात् राजनीतिक चेतना जागृत हुई। बंगाल क्रान्तिकारी आन्दोलन का केन्द्र बिन्दु था और बंगाल में इसकी शुरुआत भद्रलोक समाज से हुई इन क्षेत्रों में क्रांतिकारी विचारों को फैलाने का काम वारीन्द्र कुमार घोष (अरविन्द के भाई) एवं भूपेन्द्र नाथ दत्त (विवेकानन्द के भाई) ने किया। दत्त एवं घोष ने युगान्तर नामक समाचार पत्र भी निकाला। 1907 में दत्त एवं घोष ने कलकत्ता में अनुशीलन समिति का गठन किया। 1939 में सचीन्द्रनाथ सन्थाल ने पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा और भूपेन्द्र नाथ दत्त ने पटना में भवानी मंदिर क्रांतिकारी संस्था की स्थापना की।
Related Questions - 1
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?
A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज
Related Questions - 2
बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?
A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये
Related Questions - 3
बिहार में ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कहाँ से हुई थी?
A) भागलपुर से
B) छपरा से
C) पटना से
D) गया से
Related Questions - 4
संत शर्फुद्दीन याह्या मनेरी का मकबरा किस जिला में स्थित है?
A) नालंदा
B) पटना
C) मुंगेर
D) बक्सर
Related Questions - 5
बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी
A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में