बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?
A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Answer : C
Description :
बंगाल विभाजन के पश्चात् राजनीतिक चेतना जागृत हुई। बंगाल क्रान्तिकारी आन्दोलन का केन्द्र बिन्दु था और बंगाल में इसकी शुरुआत भद्रलोक समाज से हुई इन क्षेत्रों में क्रांतिकारी विचारों को फैलाने का काम वारीन्द्र कुमार घोष (अरविन्द के भाई) एवं भूपेन्द्र नाथ दत्त (विवेकानन्द के भाई) ने किया। दत्त एवं घोष ने युगान्तर नामक समाचार पत्र भी निकाला। 1907 में दत्त एवं घोष ने कलकत्ता में अनुशीलन समिति का गठन किया। 1939 में सचीन्द्रनाथ सन्थाल ने पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा और भूपेन्द्र नाथ दत्त ने पटना में भवानी मंदिर क्रांतिकारी संस्था की स्थापना की।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार में उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए किन-किन अधिनियमों को पारित किया गया है?
A) सिंगल विन्डो अधिनियम-2006
B) वैट सरलीकरण अधिनियम-2006
C) बिहार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अधिनियम-2006
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था ?
A) शाहाबाद
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) सारण
Related Questions - 4
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 5
शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?
A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ