बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?
A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल
Answer : C
Description :
बंगाल विभाजन के पश्चात् राजनीतिक चेतना जागृत हुई। बंगाल क्रान्तिकारी आन्दोलन का केन्द्र बिन्दु था और बंगाल में इसकी शुरुआत भद्रलोक समाज से हुई इन क्षेत्रों में क्रांतिकारी विचारों को फैलाने का काम वारीन्द्र कुमार घोष (अरविन्द के भाई) एवं भूपेन्द्र नाथ दत्त (विवेकानन्द के भाई) ने किया। दत्त एवं घोष ने युगान्तर नामक समाचार पत्र भी निकाला। 1907 में दत्त एवं घोष ने कलकत्ता में अनुशीलन समिति का गठन किया। 1939 में सचीन्द्रनाथ सन्थाल ने पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा और भूपेन्द्र नाथ दत्त ने पटना में भवानी मंदिर क्रांतिकारी संस्था की स्थापना की।
Related Questions - 1
बिहार का विश्व प्रख्यात पशु मेला निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) सोनपुर का मेला
B) सीतामढ़ी का मेला
C) वैशाली का मेला
D) कार्तिक पूर्णिमा का मेला
Related Questions - 2
राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?
A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?
A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का
Related Questions - 4
Related Questions - 5
सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में