Question :

राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

Answer : A

Description :


सन् 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में, बिहार के किसान राजकुमार शुक्ला हिस्सा लेने पहुंचे थे। यही पर उनकी मुलाकात गाँधी जी से हुई थी और उन्होंने चम्पारण के किसानों की बदहाली हालात के समाधान के लिए गांधी जी से चम्पारण आने का अनुरोध किया। गांधी जी जब चम्पारण पहुँचे तो उनके सहयोगी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जे.बी. कृपलानी, मजहरुल हक, नरहरि पारेख, महादेव देसाई उनके साथ थे।


Related Questions - 1


बिहार में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा’ का विजिटर किसे बनाया गया है?


A) नवीन चंद्र रामगुलाम
B) अमर्त्य सेन
C) नीतीश कुमार
D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?


A) कर्नाट शासक
B) तुर्क शासक
C) गहड़वाल शासक
D) उज्जैनी शासक

View Answer

Related Questions - 4


नंद वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) महापद्मनंद
B) मुण्ड
C) घनानंद
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer