Question :

राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

Answer : A

Description :


सन् 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में, बिहार के किसान राजकुमार शुक्ला हिस्सा लेने पहुंचे थे। यही पर उनकी मुलाकात गाँधी जी से हुई थी और उन्होंने चम्पारण के किसानों की बदहाली हालात के समाधान के लिए गांधी जी से चम्पारण आने का अनुरोध किया। गांधी जी जब चम्पारण पहुँचे तो उनके सहयोगी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जे.बी. कृपलानी, मजहरुल हक, नरहरि पारेख, महादेव देसाई उनके साथ थे।


Related Questions - 1


बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?


A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटसन उद्योग की पट्टी कहाँ स्थित है?


A) उत्तर-पश्चिमी बिहार मैदान में
B) उत्तर-पूर्व बिहार मैदान में
C) मध्य-दक्षिणी बिहार मैदान में
D) दामोदर घाटी बिहार मैदान में

View Answer

Related Questions - 5


गौतम बुद्ध को किस नदी के किनारे ज्ञान की प्राप्ति हुई?


A) गंगा
B) निरंजना
C) गंडक
D) सोम

View Answer