राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?
A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन
Answer : A
Description :
सन् 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में, बिहार के किसान राजकुमार शुक्ला हिस्सा लेने पहुंचे थे। यही पर उनकी मुलाकात गाँधी जी से हुई थी और उन्होंने चम्पारण के किसानों की बदहाली हालात के समाधान के लिए गांधी जी से चम्पारण आने का अनुरोध किया। गांधी जी जब चम्पारण पहुँचे तो उनके सहयोगी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जे.बी. कृपलानी, मजहरुल हक, नरहरि पारेख, महादेव देसाई उनके साथ थे।
Related Questions - 1
चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था-
A) 318 ई.
B) 320 ई.
C) 320 ई. पू.
D) 300 ई.
Related Questions - 2
किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?
A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?
A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक
Related Questions - 4
हाजीपुर स्टेशन मास्टर (1931) हत्या-काण्ड के मामले में किस को फाँसी की सजा दी गई थी?
A) त्रिलोकी सिंह
B) बसावन सिंह
C) रामदेवी सिंह
D) रामगोविन्द सिंह
Related Questions - 5
देश की दूसरी सबसे बड़ी डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना प्रस्तावित है?
A) मध्यप्रदेश में
B) बिहार में
C) उत्तर प्रदेश में
D) पश्चिम बंगाल में