Question :
A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन
Answer : A
राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?
A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन
Answer : A
Description :
सन् 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में, बिहार के किसान राजकुमार शुक्ला हिस्सा लेने पहुंचे थे। यही पर उनकी मुलाकात गाँधी जी से हुई थी और उन्होंने चम्पारण के किसानों की बदहाली हालात के समाधान के लिए गांधी जी से चम्पारण आने का अनुरोध किया। गांधी जी जब चम्पारण पहुँचे तो उनके सहयोगी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जे.बी. कृपलानी, मजहरुल हक, नरहरि पारेख, महादेव देसाई उनके साथ थे।
Related Questions - 1
बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?
A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार
Related Questions - 2
बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?
A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को
Related Questions - 3
मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?
A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल