Question :

राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

Answer : A

Description :


सन् 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में, बिहार के किसान राजकुमार शुक्ला हिस्सा लेने पहुंचे थे। यही पर उनकी मुलाकात गाँधी जी से हुई थी और उन्होंने चम्पारण के किसानों की बदहाली हालात के समाधान के लिए गांधी जी से चम्पारण आने का अनुरोध किया। गांधी जी जब चम्पारण पहुँचे तो उनके सहयोगी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जे.बी. कृपलानी, मजहरुल हक, नरहरि पारेख, महादेव देसाई उनके साथ थे।


Related Questions - 1


ग्रीष्म काल में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को किस नाम से जाना जाता है?


A) नार्वेस्टर
B) काल वैशाखी
C) आम्र वैशाखी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कार्य शेरशाह द्वारा नहीं किए गए?


A) देश की भूमि का सर्वेक्षण
B) ग्रैंडट्रंक रोड (सड़क-ए-आजम)
C) इबादत खाना का निर्माण
D) किसानों को पट्टा देने तथा कबूलियत की प्रथा का आरंभ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में से कौन-सी नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है?


A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी

View Answer