Question :

राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

Answer : A

Description :


सन् 1916 में कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन में, बिहार के किसान राजकुमार शुक्ला हिस्सा लेने पहुंचे थे। यही पर उनकी मुलाकात गाँधी जी से हुई थी और उन्होंने चम्पारण के किसानों की बदहाली हालात के समाधान के लिए गांधी जी से चम्पारण आने का अनुरोध किया। गांधी जी जब चम्पारण पहुँचे तो उनके सहयोगी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जे.बी. कृपलानी, मजहरुल हक, नरहरि पारेख, महादेव देसाई उनके साथ थे।


Related Questions - 1


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?


A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 2


शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


नालंदा में स्थित बड़ागांव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया?


A) स्मिथ
B) कनिंघम
C) ह्रीलर
D) मैकेंजी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख मिले हैं-


A) लौरिया अरेराज (चंपारण) से
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण) से
C) रामपुरवा (चंपारण) से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ 1922 में झंडा से विवाद हुआ था?


A) मुजफ्फरपुर
B) भागलपुर
C) आरा
D) पटना

View Answer