Question :

मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर

Answer : C

Description :


मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों के कारखाने की स्थापना मुंगेर में की थी इस कारखाने में तोपें तथा तोडेदार बन्दूके बनाने की व्यवस्था की गई तथा उसने सेना के आधुनिकीकरण के लिए जर्मन अधिकारी वाल्टर रीड हार्ड की नियुक्ति भी की।


Related Questions - 1


बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?


A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में


A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।

View Answer

Related Questions - 3


चम्पारण आंदोलन से कौन सम्बन्धित नहीं थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) जे. बी. कृपलानी
D) जय प्रकाश नारायण

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?


A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग कौन-सा है?


A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) पाल

View Answer