Question :

मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर

Answer : C

Description :


मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों के कारखाने की स्थापना मुंगेर में की थी इस कारखाने में तोपें तथा तोडेदार बन्दूके बनाने की व्यवस्था की गई तथा उसने सेना के आधुनिकीकरण के लिए जर्मन अधिकारी वाल्टर रीड हार्ड की नियुक्ति भी की।


Related Questions - 1


बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?


A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार विद्यापीठ के प्रथम कुलाधिपति कब थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) मजहरुल हक
D) सच्चिदानंद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की वह नदी जो अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है?


A) कोसी
B) गंडक
C) महानंदा
D) कमला

View Answer

Related Questions - 4


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष कहाँ हुआ था?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) बिम्बिसार के शासनकाल में
C) अजातशत्रु के शासनकाल में
D) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer