Question :

मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था ?


A) 1731 ई.
B) 1733 ई.
C) 1680 ई.
D) 1759 ई.

Answer : B

Description :


मुगलकाल में 1733 ई में बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था। उस समय मुगल सल्तनत का बादशाह मुहम्मद शाह था। विदित है कि अकबर ने 1580 ई. में बिहार एक प्रान्त बनाया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य सरकार ने वर्ष 2006 में किसकी अध्यक्षता में भूमि सुधार आयोग का गठन किया था?


A) गौतम सिंह
B) राधेश्याम गुप्ता
C) एन. एन. सिंह
D) डी. बंध्योपाध्याय

View Answer

Related Questions - 2


बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा नदी के दक्षिणी भाग में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पूर्व में गंगा नदी में मिलती है?


A) सकरी
B) किउल
C) चंदन
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किये गये हैं-


A) पटना, समस्तीपुर
B) मुजफ्फरपुर, पटना
C) पटना, भागलपुर
D) भागलपुर, समस्तीपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में नगरीय साक्षरता का प्रतिशत बतायें-


A) 30 से 40 के मध्य
B) 50 से 60 के मध्य
C) 20 से 30 के मध्य
D) 40 से 50 के मध्य

View Answer