Question :

मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था ?


A) 1731 ई.
B) 1733 ई.
C) 1680 ई.
D) 1759 ई.

Answer : B

Description :


मुगलकाल में 1733 ई में बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था। उस समय मुगल सल्तनत का बादशाह मुहम्मद शाह था। विदित है कि अकबर ने 1580 ई. में बिहार एक प्रान्त बनाया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कितने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यरत है?


A) 27
B) 23
C) 25
D) 26

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांतीय कांग्रेस कमेटी ने किसकी अध्यक्षता में एक किसान जांच समिति की स्थापना की थी?


A) स्वामी सहजानंद
B) आचार्य नरेन्द्र देव
C) यदुनन्दन शर्मा
D) राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?


A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
B) सूरजगढ़ा का युद्ध
C) पानीपत का युद्ध
D) दौरा का युद्ध

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer