Question :

बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?


A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में

Answer : B

Description :


1204 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मिथिला के कर्नाट शासक नरसिंहदेव के खिलाफ आक्रमण करके उसे भी अधीनता स्वीकार करने को बाध्य किया। इसके बाद बख्तियार खिलजी ने बंगाल एवं असम के क्षेत्र में आक्रमण किए, उसी दौरान वह बीमार पड़ा एवं उसी अवस्था में उसके एक अधिकारी अलीमर्दान खिलजी ने उसकी हत्या कर दी। उसका शव बिहार लाया गया एवं बिहारशरीफ के इमादपुर मुहल्ला में उसे दफना दिया गया।


Related Questions - 1


प्रथम बिहार प्रादेशिक सम्मेलन था?


A) 1905
B) 1906
C) 1908
D) 1909

View Answer

Related Questions - 2


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 3


मिथिला के कर्नाट शासकों की राजधानी कहाँ थी?


A) पटना
B) वैशाली
C) तिरहुत
D) सिमराँवगढ़

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षमा श्रमण
B) महाकस्सप
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

View Answer

Related Questions - 5


ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?


A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय

View Answer