Question :

बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?


A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में

Answer : B

Description :


1204 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मिथिला के कर्नाट शासक नरसिंहदेव के खिलाफ आक्रमण करके उसे भी अधीनता स्वीकार करने को बाध्य किया। इसके बाद बख्तियार खिलजी ने बंगाल एवं असम के क्षेत्र में आक्रमण किए, उसी दौरान वह बीमार पड़ा एवं उसी अवस्था में उसके एक अधिकारी अलीमर्दान खिलजी ने उसकी हत्या कर दी। उसका शव बिहार लाया गया एवं बिहारशरीफ के इमादपुर मुहल्ला में उसे दफना दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में किस वर्ष दो विधानसभा चुनाव हुए?


A) 2000
B) 1977
C) 2005
D) 2010

View Answer

Related Questions - 3


पटना कलम किससे सम्बन्धित है?


A) पत्रकारिता से
B) चित्रकला से
C) संगीत से
D) शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस विधानसभा के लिए अक्टूबर-नवम्बर 2010 में चुनाव हुए थे?


A) 17वीं
B) 15वीं
C) 14वीं
D) 16वीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer