Question :

बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?


A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में

Answer : B

Description :


1204 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मिथिला के कर्नाट शासक नरसिंहदेव के खिलाफ आक्रमण करके उसे भी अधीनता स्वीकार करने को बाध्य किया। इसके बाद बख्तियार खिलजी ने बंगाल एवं असम के क्षेत्र में आक्रमण किए, उसी दौरान वह बीमार पड़ा एवं उसी अवस्था में उसके एक अधिकारी अलीमर्दान खिलजी ने उसकी हत्या कर दी। उसका शव बिहार लाया गया एवं बिहारशरीफ के इमादपुर मुहल्ला में उसे दफना दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार का सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाला जिला कौन है?


A) सीतामढ़ी
B) अरवल
C) शिवहर
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार टाइम्स का नाम बदलकर बिहारी कब रखा गया था ?


A) 1881 में
B) 1903 में
C) 1906 में
D) 1905 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंचायतों में अति पिछड़े वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?


A) 33%
B) 20%
C) 27%
D) 26%

View Answer

Related Questions - 4


कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

View Answer

Related Questions - 5


बल्लाल सेन का कौन-सा अभिलेख पूर्वी बिहार में सेनों के प्रसार का साक्ष्य है ?


A) सनोखर अभिलेख
B) बोधगया अभिलेख
C) भाभुआ अभिलेख
D) बेदीबन अभिलेख

View Answer