Question :

बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?


A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में

Answer : B

Description :


1204 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मिथिला के कर्नाट शासक नरसिंहदेव के खिलाफ आक्रमण करके उसे भी अधीनता स्वीकार करने को बाध्य किया। इसके बाद बख्तियार खिलजी ने बंगाल एवं असम के क्षेत्र में आक्रमण किए, उसी दौरान वह बीमार पड़ा एवं उसी अवस्था में उसके एक अधिकारी अलीमर्दान खिलजी ने उसकी हत्या कर दी। उसका शव बिहार लाया गया एवं बिहारशरीफ के इमादपुर मुहल्ला में उसे दफना दिया गया।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-


A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?


A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?


A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग

View Answer

Related Questions - 4


बक्सर का युद्ध कब हुआ था?


A) 23 अक्टूबर, 1768 को
B) 23 अक्टूबर, 1760 को
C) 22 अक्टूबर, 1764 को
D) 23 जून, 1764 को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के वनस्पति में कौन शामिल नहीं हैं?


A) तराई वन
B) अर्द्ध पर्णपाती वन
C) सदाबहार वन
D) शुष्क पर्णपाती वन

View Answer