Question :
A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में
Answer : B
बख्तियार खिलजी के शव को कहाँ पर दफनाया गया था?
A) लखनौती में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) बख्तियारपुर में
Answer : B
Description :
1204 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मिथिला के कर्नाट शासक नरसिंहदेव के खिलाफ आक्रमण करके उसे भी अधीनता स्वीकार करने को बाध्य किया। इसके बाद बख्तियार खिलजी ने बंगाल एवं असम के क्षेत्र में आक्रमण किए, उसी दौरान वह बीमार पड़ा एवं उसी अवस्था में उसके एक अधिकारी अलीमर्दान खिलजी ने उसकी हत्या कर दी। उसका शव बिहार लाया गया एवं बिहारशरीफ के इमादपुर मुहल्ला में उसे दफना दिया गया।
Related Questions - 1
बिहार के कर्नाट वंश के शासक हरिसिंह देव को पराजित करने वाला सुल्तान कौन था?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बलबन
D) फिरोजशाह तुगलक
Related Questions - 2
अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?
A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के
Related Questions - 3
बिहार का विस्तार है-
A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश में बलथर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-
A) गंगा के दक्षिण में पश्चिम-पूर्व में
B) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
C) गंगा के मध्य में
D) गंगा के उत्तर-पूर्व में
Related Questions - 5
बिहार में पटना उच्च न्यायालय का स्थायी बेंच कहाँ है?
A) भागलपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पूर्णिया
D) उपर्युक्त में कोई नहीं