बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?
A) मुगल
B) तुगलक
C) खलजी
D) गुलाम वंश
Answer : B
Description :
इतिहासकारों का मानना है कि बिहार प्रदेश का नाम बिहार तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश कहा। उक्त क्षेत्र तुगलक काल में पहले बिहारशरीफ कहलाया और उसी नाम पर बाद में सम्पूर्ण क्षेत्र बिहार कहलाया। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं। विहार बाद में बिहार हो गया। तुगलक काल में बिहार दिल्ली सल्तनत का एक प्रांत था। तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो समान्यतः मलिक बया कहलाता था।
Related Questions - 1
बिहार में रेशम उत्पादन से संबंधित तसर और रेशम की इकाईयाँ कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर
B) पटना
C) नालंदा
D) वैशाली
Related Questions - 2
सचिन्द्र नाथ सान्याल ने कहाँ अनुशीलन मिति की शाखा स्थापित की थी?
A) मुजफ्फरपुर
B) पटना
C) गया
D) दरभंगा
Related Questions - 3
मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?
A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास
Related Questions - 4
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?
A) सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत का गठन किया जाएगा जो गाँव की स्तर की होगी।
B) मध्य स्तर पर पंचायत समिति होगी जिसका गठन प्रखण्ड स्तर पर होगा।
C) सबसे उच्च स्तर पर या तृतीय स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया जाएगा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
किस पहाड़ियों से अमर सिंह, अंग्रेजों की सेना के विरुद्ध छापामार युद्ध करता रहा?
A) राजगीर की पहाड़ियाँ
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सोमेश्वर की पहाड़ियाँ
D) नेपाल की पहाड़याँ