बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?
A) मुगल
B) तुगलक
C) खलजी
D) गुलाम वंश
Answer : B
Description :
इतिहासकारों का मानना है कि बिहार प्रदेश का नाम बिहार तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश कहा। उक्त क्षेत्र तुगलक काल में पहले बिहारशरीफ कहलाया और उसी नाम पर बाद में सम्पूर्ण क्षेत्र बिहार कहलाया। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं। विहार बाद में बिहार हो गया। तुगलक काल में बिहार दिल्ली सल्तनत का एक प्रांत था। तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो समान्यतः मलिक बया कहलाता था।
Related Questions - 1
बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?
A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-
A) 916
B) 925
C) 921
D) 934
Related Questions - 3
भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को
Related Questions - 4
सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?
A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ
Related Questions - 5
1857 के विद्रोह के पहले कुँवर सिंह को किस वर्ष षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?
A) 1845-46
B) 1840-48
C) 1849-50
D) 1850-55