बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?
A) मुगल
B) तुगलक
C) खलजी
D) गुलाम वंश
Answer : B
Description :
इतिहासकारों का मानना है कि बिहार प्रदेश का नाम बिहार तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश कहा। उक्त क्षेत्र तुगलक काल में पहले बिहारशरीफ कहलाया और उसी नाम पर बाद में सम्पूर्ण क्षेत्र बिहार कहलाया। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं। विहार बाद में बिहार हो गया। तुगलक काल में बिहार दिल्ली सल्तनत का एक प्रांत था। तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो समान्यतः मलिक बया कहलाता था।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?
A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार राज्य में मजदूरी प्रधान गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कौन-से हैं?
A) ट्राईसेम (TRYSEM)
B) समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम
C) मनरेगा
D) राजीव गाँधी योजना
Related Questions - 5
बिहार मे सदावाही नहरों के सिंचाई अधिक प्रचलित कहाँ हैं?
A) मध्य बिहार में
B) उत्तर बिहार में
C) केंद्रीय बिहार में
D) दक्षिण बिहार में