बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?
A) मुगल
B) तुगलक
C) खलजी
D) गुलाम वंश
Answer : B
Description :
इतिहासकारों का मानना है कि बिहार प्रदेश का नाम बिहार तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश कहा। उक्त क्षेत्र तुगलक काल में पहले बिहारशरीफ कहलाया और उसी नाम पर बाद में सम्पूर्ण क्षेत्र बिहार कहलाया। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं। विहार बाद में बिहार हो गया। तुगलक काल में बिहार दिल्ली सल्तनत का एक प्रांत था। तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो समान्यतः मलिक बया कहलाता था।
Related Questions - 1
वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-
A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो
Related Questions - 2
तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?
A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह
Related Questions - 3
प्रथम जैन संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) कनिष्क
Related Questions - 4
बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?
A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह
Related Questions - 5
बिहार में साइमन कमीशन के बहिष्कार के संयोजक कौन थे?
A) सर अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) देवकी नंदन