Question :

बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?


A) मुगल
B) तुगलक
C) खलजी
D) गुलाम वंश

Answer : B

Description :


इतिहासकारों का मानना है कि बिहार प्रदेश का नाम बिहार तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश कहा। उक्त क्षेत्र तुगलक  काल में पहले बिहारशरीफ कहलाया और उसी नाम पर बाद में सम्पूर्ण क्षेत्र बिहार कहलाया। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं। विहार बाद में बिहार हो गया। तुगलक काल में बिहार दिल्ली सल्तनत का एक प्रांत था। तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो समान्यतः मलिक बया कहलाता था।


Related Questions - 1


बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?


A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 2


मुख्यतः किस मानसून से बिहार में वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) हिमालय

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम क्या है?


A) पूर्वी रेलवे
B) बिहार स्टेट रेलवे
C) ईस्ट इंडिया रेलवे
D) दक्षिणी पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 4


महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?


A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ

View Answer

Related Questions - 5


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव के द्वितीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 72
B) 45
C) 41
D) 61

View Answer