Question :

बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?


A) मुगल
B) तुगलक
C) खलजी
D) गुलाम वंश

Answer : B

Description :


इतिहासकारों का मानना है कि बिहार प्रदेश का नाम बिहार तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश कहा। उक्त क्षेत्र तुगलक  काल में पहले बिहारशरीफ कहलाया और उसी नाम पर बाद में सम्पूर्ण क्षेत्र बिहार कहलाया। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं। विहार बाद में बिहार हो गया। तुगलक काल में बिहार दिल्ली सल्तनत का एक प्रांत था। तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो समान्यतः मलिक बया कहलाता था।


Related Questions - 1


दक्षिण बिहार की प्रधान नदी सोन का उदगम् स्थल कौन सा है?


A) अमरकंटक
B) विंध्याचल की पहाड़ी
C) छोटानागपुर की पहाड़ी
D) हिमालय श्रेणी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में बिहार बिना औद्योगिक विकास के किस प्रक्रिया से गुजर रही है?


A) प्राथमिकीकरण
B) द्वितीयकीकरण
C) तृतीयकरण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा गांधी का पहली बार बिहार में आगमन कब हुआ ?


A) 1921
B) 1909
C) 1915
D) 1917

View Answer