बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?
A) मुगल
B) तुगलक
C) खलजी
D) गुलाम वंश
Answer : B
Description :
इतिहासकारों का मानना है कि बिहार प्रदेश का नाम बिहार तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश कहा। उक्त क्षेत्र तुगलक काल में पहले बिहारशरीफ कहलाया और उसी नाम पर बाद में सम्पूर्ण क्षेत्र बिहार कहलाया। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं। विहार बाद में बिहार हो गया। तुगलक काल में बिहार दिल्ली सल्तनत का एक प्रांत था। तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो समान्यतः मलिक बया कहलाता था।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
12 फरवरी 1999 को बिहार में कौन-सा राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?
A) चौथा राष्ट्रपति शासन
B) सातवाँ राष्ट्रपति शासन
C) आठवाँ राष्ट्रपति शासन
D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं
Related Questions - 3
बिहार प्रदेश के दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?
A) लैटेराइट मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) नवीन जलोढ़ मिट्टी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने