Question :

बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?


A) मुगल
B) तुगलक
C) खलजी
D) गुलाम वंश

Answer : B

Description :


इतिहासकारों का मानना है कि बिहार प्रदेश का नाम बिहार तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या काफी थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश कहा। उक्त क्षेत्र तुगलक  काल में पहले बिहारशरीफ कहलाया और उसी नाम पर बाद में सम्पूर्ण क्षेत्र बिहार कहलाया। बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं के ठहरने के स्थान को विहार कहते हैं। विहार बाद में बिहार हो गया। तुगलक काल में बिहार दिल्ली सल्तनत का एक प्रांत था। तुगलक काल में बिहार की राजधानी बिहार शरीफ थी। इस काल में बिहार का सबसे प्रसिद्ध प्रशासक मलिक इब्राहिम था, जो समान्यतः मलिक बया कहलाता था।


Related Questions - 1


अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उत्पादन की दृष्टि से चावल के बाद दूसरी फसल कौन आती है?


A) गेहूँ
B) मक्का
C) चना
D) आलू

View Answer

Related Questions - 3


महागोविन्द नामक वास्तुकार जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?


A) चम्पा राजधानी
B) राजगृह राजधानी
C) पाटलिपुत्र राजधानी
D) वैशाली राजधानी

View Answer

Related Questions - 4


रघुनाथ ब्रह्मचारी नामक क्रांतिकारी किस जिले से संबंधित थे ?


A) सारण
B) चम्पारण
C) बेगूसराय
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?


A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय

View Answer