तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटों के स्थान पर किस वंश का राज्य स्थापित हुआ था?
A) मिथिलावंश
B) मल्ल वंश
C) कोइलवरवंश
D) आइनवारा वंश
Answer : D
Description :
हरिसिंह के पश्चात् कर्नाट वंश का क्या हुआ, निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा माना जाता है कि हरिसिंह के पश्चात् क्रमशः मतिसिंह, शक्तिसिंह और श्यामसिंह राजा हुए, परन्तु इनका शासन निचले मैदानी इलाके से तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटों के स्थान पर वंश का राज्य स्थापित हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि हरिसिंह के वंशज लगभग 1393 ई. तक अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत रहे। विद्यापति के 'कीर्तिलता' के अनुसार हरिसिंह के पश्चात् मिथिला में राजनीतिक अराजकता का माहौल बना रहा, जो लगभग 30 वर्षों तक रहा।
Related Questions - 1
गया के निकट स्थित बराबर गुफाएँ किस काल की है?
A) मौर्यकालीन हैं
B) गुप्तकालीन हैं
C) पालकालीन हैं
D) मुगलकालीन हैं
Related Questions - 2
अभ्रक प्रधान शिष्ट चट्टानें जिलों के किस समूह में पायी जाती है?
A) पटना-गया मुंगेर
B) बांका-मुंगेर-भागलपुर
C) नवादा-मुंगेर-भागलपुर
D) बांका-जमुई-नवादा
Related Questions - 3
वर्तमान में बिहार राज्य में समाजिक एवं आर्थिक सेवाओं में प्रति व्यक्ति पूँजीगत परिव्यय क्या है?
A) 1013 रुᵒ
B) 1315 रुᵒ
C) 886 रुᵒ
D) 992 रुᵒ
Related Questions - 4
बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?
A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा