Question :

तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटों के स्थान पर किस वंश का राज्य स्थापित हुआ था?


A) मिथिलावंश
B) मल्ल वंश
C) कोइलवरवंश
D) आइनवारा वंश

Answer : D

Description :


हरिसिंह के पश्चात् कर्नाट वंश का क्या हुआ, निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा माना जाता है कि हरिसिंह के पश्चात् क्रमशः मतिसिंह, शक्तिसिंह और श्यामसिंह राजा हुए, परन्तु इनका शासन निचले मैदानी इलाके से तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटों के स्थान पर वंश का राज्य स्थापित हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि हरिसिंह के वंशज लगभग 1393 ई. तक अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत रहे। विद्यापति के 'कीर्तिलता' के अनुसार हरिसिंह के पश्चात् मिथिला में राजनीतिक अराजकता का माहौल बना रहा, जो लगभग 30 वर्षों तक रहा।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस जिले में दलदली मिट्टी पायी जाती है?


A) सुपौल
B) किशनगंज
C) सीतामढ़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1948 ई.
B) 1950 ई.
C) 1954 ईं.
D) 1962 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के वनस्पति में कौन शामिल नहीं हैं?


A) तराई वन
B) अर्द्ध पर्णपाती वन
C) सदाबहार वन
D) शुष्क पर्णपाती वन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-


A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer