Question :

मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

Answer : C

Description :


मुल्ला बहबहानी नामक ईरानी यात्री ने 1807 ई., 1808 ई. 1908 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने अपने यात्रा वृतांत, ‘मिरात-ए-अहनल-ए-जहांनामा’ में तत्कालीन बिहार की विस्तृत जानकारी दी है। उसके समय में पटना अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। वह पटना को ‘जयतुल्य हिन्द’ (भारत का स्वर्ग) कहता था।


Related Questions - 1


बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?


A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जूट ट्रेनिंग केंद्र कहाँ स्थित है?


A) फतुहा में
B) सहरसा में
C) पूर्णिया में
D) खगड़िया में

View Answer