Question :

मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

Answer : C

Description :


मुल्ला बहबहानी नामक ईरानी यात्री ने 1807 ई., 1808 ई. 1908 ई. में तीन बार बिहार की यात्रा की थी। उसने अपने यात्रा वृतांत, ‘मिरात-ए-अहनल-ए-जहांनामा’ में तत्कालीन बिहार की विस्तृत जानकारी दी है। उसके समय में पटना अजीमाबाद के नाम से जाना जाता था। वह पटना को ‘जयतुल्य हिन्द’ (भारत का स्वर्ग) कहता था।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के सर्वाधिक बड़े जिले का समूह (अवरोही क्रम या घटते क्रम में) कौन-सा है?


A) गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
B) पटना-गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण
C) गया-पटना-पश्चिमी चम्पारण-रोहतास
D) पश्चिमी चम्पारण-गया-पूर्वी चम्पारण-रोहतास

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1866-67 के नील खेतिहरों का विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) नरेंद्रपुर गाँव
B) गोविंदपुर गाँव
C) जीरादेई
D) लाल सरैया कोठी

View Answer

Related Questions - 3


श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?


A) समाजवादी नेता
B) क्रांतिकारी नेता
C) नरमपंथी नेता
D) 1857 के विद्रोह के नेता

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?


A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer