Question :

मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

Answer : B

Description :


 तारीखे शेरशाही  अब्बास सर्वानी
 वाकियाते मुश्ताकी  रिज्कुलाह
 असफनाएँ जहाँ  शेख कबीर
 बसातीनुल उन्स  इखत्सान देहलवी

 

इनके अतिरिक्त मध्यकालीन बिहार की साहित्यिक क्षेत्र की जानकारी मिन्हाज की तबकाते नासिरी, गुलाम हुसैन सलीम की रियाज-उस-सलातीन, गुलाम हुसैन तबातताई की सीयर-उल-मुताखेरीन आदि रचनाओं से ज्ञात होता है। इतिहास की कुछ ग्रंथों से सामान्य जानकारी बिहार के संदर्भ में प्राप्त हुई है। इनमें जिया बरनी की तारीखे फिरोजशाही, अबुल-फजल की अकबरनामा, बाबर की तुज्जुके बाबरी और मिरजा नाथन की बहारिस्ताने गैवी सर्वविदित रचना है।


Related Questions - 1


बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?


A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ?


A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) कुतुबद्दीन
D) मुहम्मद बिन तुगलक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?


A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?


A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सबसे कम बहुफसली क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?


A) लखीसराय
B) बांका
C) जमुई
D) बक्सर

View Answer