Question :

मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

Answer : B

Description :


 तारीखे शेरशाही  अब्बास सर्वानी
 वाकियाते मुश्ताकी  रिज्कुलाह
 असफनाएँ जहाँ  शेख कबीर
 बसातीनुल उन्स  इखत्सान देहलवी

 

इनके अतिरिक्त मध्यकालीन बिहार की साहित्यिक क्षेत्र की जानकारी मिन्हाज की तबकाते नासिरी, गुलाम हुसैन सलीम की रियाज-उस-सलातीन, गुलाम हुसैन तबातताई की सीयर-उल-मुताखेरीन आदि रचनाओं से ज्ञात होता है। इतिहास की कुछ ग्रंथों से सामान्य जानकारी बिहार के संदर्भ में प्राप्त हुई है। इनमें जिया बरनी की तारीखे फिरोजशाही, अबुल-फजल की अकबरनामा, बाबर की तुज्जुके बाबरी और मिरजा नाथन की बहारिस्ताने गैवी सर्वविदित रचना है।


Related Questions - 1


बिहार का महत्वपूर्ण कागज उद्योग कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर
B) औरंगाबाद
C) डालमियानगर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार ने किसकी जयंती को “श्रम कल्याण दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है?


A) नरेंद्र देव जयंती
B) विश्वकर्मा जयंती
C) जयप्रकाश जयंती
D) महावीर जयंती

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अशोक ने श्रीलंका किसे भेजा था ?


A) महेन्द्र
B) कौटिल्य
C) बाणभट्ट
D) सेल्यूकस

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी साप्ताहिक देश का प्रकाशन प्रारंभ किसने किया था ?


A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अब्दुल बारी ने
C) मजहरुल हक ने
D) राजेन्द्र प्रसाद ने

View Answer

Related Questions - 5


अखिल भारतीय चरखा संघ का उद्घाटन किसने किया था?


A) गांधीजी
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) लक्ष्मीनारायण
D) चितरंजन दास

View Answer