मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-
रचना | रचनाकार |
(A) तारीखे शेरशाही | 1. अब्बास सर्वानी |
(B) वाकियाते मुश्ताकी | 2. रिज्कुलाह |
(C) अफसनाएँ जहाँ | 3. शेख कबीर |
(D) बसातीनुल उन्स | 4. इखत्सान |
कूट: A B C D
A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1
Answer : B
Description :
तारीखे शेरशाही | अब्बास सर्वानी |
वाकियाते मुश्ताकी | रिज्कुलाह |
असफनाएँ जहाँ | शेख कबीर |
बसातीनुल उन्स | इखत्सान देहलवी |
इनके अतिरिक्त मध्यकालीन बिहार की साहित्यिक क्षेत्र की जानकारी मिन्हाज की तबकाते नासिरी, गुलाम हुसैन सलीम की रियाज-उस-सलातीन, गुलाम हुसैन तबातताई की सीयर-उल-मुताखेरीन आदि रचनाओं से ज्ञात होता है। इतिहास की कुछ ग्रंथों से सामान्य जानकारी बिहार के संदर्भ में प्राप्त हुई है। इनमें जिया बरनी की तारीखे फिरोजशाही, अबुल-फजल की अकबरनामा, बाबर की तुज्जुके बाबरी और मिरजा नाथन की बहारिस्ताने गैवी सर्वविदित रचना है।
Related Questions - 1
बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?
A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ?
A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) कुतुबद्दीन
D) मुहम्मद बिन तुगलक
Related Questions - 3
बिहार में सीमलताला प्रमुख ग्रेफाइट-उत्पादक क्षेत्र है। यह किस जिले से संबंधित है?
A) गया
B) बांका
C) मुंगेर
D) पूर्णिया
Related Questions - 4
बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?
A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने
Related Questions - 5
बिहार का सबसे कम बहुफसली क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?
A) लखीसराय
B) बांका
C) जमुई
D) बक्सर