Question :

मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

Answer : B

Description :


 तारीखे शेरशाही  अब्बास सर्वानी
 वाकियाते मुश्ताकी  रिज्कुलाह
 असफनाएँ जहाँ  शेख कबीर
 बसातीनुल उन्स  इखत्सान देहलवी

 

इनके अतिरिक्त मध्यकालीन बिहार की साहित्यिक क्षेत्र की जानकारी मिन्हाज की तबकाते नासिरी, गुलाम हुसैन सलीम की रियाज-उस-सलातीन, गुलाम हुसैन तबातताई की सीयर-उल-मुताखेरीन आदि रचनाओं से ज्ञात होता है। इतिहास की कुछ ग्रंथों से सामान्य जानकारी बिहार के संदर्भ में प्राप्त हुई है। इनमें जिया बरनी की तारीखे फिरोजशाही, अबुल-फजल की अकबरनामा, बाबर की तुज्जुके बाबरी और मिरजा नाथन की बहारिस्ताने गैवी सर्वविदित रचना है।


Related Questions - 1


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 2


26 जून, 1539 को शेरशाह और हुमायूँ के बीच युद्ध कहाँ लड़ा गया था?


A) तेलियागढ़ी
B) रोहतास
C) चुनार
D) चौसा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में दलदली मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) मुजफ्फरपुर से सहरसा तक
B) सीवान से बक्सर तक
C) गोपालगंज से पटना तक
D) पश्चिम चम्पारण से किशनगंज तक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमन्त्री कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) तारिक अनवर
C) गुलाब नबी आजाद
D) अब्दुल गफूर

View Answer

Related Questions - 5


अशोक महान का राज्यारोहण कब हुआ था?


A) 232 ई. पू.
B) 321 ई. पू.
C) 273 ई. पू.
D) 206 ई. पू.

View Answer