Question :

मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

Answer : B

Description :


 तारीखे शेरशाही  अब्बास सर्वानी
 वाकियाते मुश्ताकी  रिज्कुलाह
 असफनाएँ जहाँ  शेख कबीर
 बसातीनुल उन्स  इखत्सान देहलवी

 

इनके अतिरिक्त मध्यकालीन बिहार की साहित्यिक क्षेत्र की जानकारी मिन्हाज की तबकाते नासिरी, गुलाम हुसैन सलीम की रियाज-उस-सलातीन, गुलाम हुसैन तबातताई की सीयर-उल-मुताखेरीन आदि रचनाओं से ज्ञात होता है। इतिहास की कुछ ग्रंथों से सामान्य जानकारी बिहार के संदर्भ में प्राप्त हुई है। इनमें जिया बरनी की तारीखे फिरोजशाही, अबुल-फजल की अकबरनामा, बाबर की तुज्जुके बाबरी और मिरजा नाथन की बहारिस्ताने गैवी सर्वविदित रचना है।


Related Questions - 1


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 2


पटना गोलघर का निर्माण किस सन् में कैप्टन जॉन गायस्टिन द्वारा कराया गया था?


A) 1786
B) 1780
C) 1760
D) 1790

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्र भारत का पहला छात्र आंदोलन कहाँ हुआ?


A) दिल्ली में
B) पटना में
C) इलाहाबाद में
D) मुम्बई में

View Answer

Related Questions - 4


मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

View Answer

Related Questions - 5


1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

View Answer