Question :

नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

Answer : D

Description :


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कुमारगुप्त था। हर्षकाल में नालंदा विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बन गया। इस विश्वविद्यालय में चीन, तिब्बत, मंगोलिया, मध्य एशिया से विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते थे। नालंदा विश्वविद्यालय के विद्वानों में शीलभद्र, गुणपति, चन्द्रपाल, स्थिरमति, जिनमित्र आदि के नाम उल्लेखनीय है। चन्द्रगोमिन नामक विद्वान ने तिब्बत में जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार किया और उसने वहाँ पर एक मठ भी स्थापित किया था।


Related Questions - 1


नंद वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) महापद्मनंद
B) मुण्ड
C) घनानंद
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?


A) चिरांद से
B) पटना से
C) मुंगेर से
D) चेचर से

View Answer

Related Questions - 3


मधुबनी चित्रकला का सम्बन्ध किस राज्य से है?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) झारखंड
D) ओडिशा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer