Question :

नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

Answer : D

Description :


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कुमारगुप्त था। हर्षकाल में नालंदा विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बन गया। इस विश्वविद्यालय में चीन, तिब्बत, मंगोलिया, मध्य एशिया से विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते थे। नालंदा विश्वविद्यालय के विद्वानों में शीलभद्र, गुणपति, चन्द्रपाल, स्थिरमति, जिनमित्र आदि के नाम उल्लेखनीय है। चन्द्रगोमिन नामक विद्वान ने तिब्बत में जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार किया और उसने वहाँ पर एक मठ भी स्थापित किया था।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सारण में किसने पुलिस थाने को जला दिया था ?


A) कुलानंद वैदिक
B) श्याम बिहारी लाल
C) जगलाल चौधरी
D) जय प्रकाश सिंह

View Answer

Related Questions - 2


भारत के महान् ज्योतिषाचार्य आर्यभट्ट का बिहार के किस नगर से गहरा संबंध रहा था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) ओदंतपुरी
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


बी.ओ.टी. व्यवस्था के अन्तर्गत राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश को बुलाया जाता है?


A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?


A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी मैदानी खण्ड को कौन-सी नदी दो भागों में बाँटती है?


A) बूढ़ी गंडक
B) गंडक
C) गंगा
D) बागमती

View Answer