Question :

नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

Answer : D

Description :


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कुमारगुप्त था। हर्षकाल में नालंदा विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बन गया। इस विश्वविद्यालय में चीन, तिब्बत, मंगोलिया, मध्य एशिया से विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते थे। नालंदा विश्वविद्यालय के विद्वानों में शीलभद्र, गुणपति, चन्द्रपाल, स्थिरमति, जिनमित्र आदि के नाम उल्लेखनीय है। चन्द्रगोमिन नामक विद्वान ने तिब्बत में जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार किया और उसने वहाँ पर एक मठ भी स्थापित किया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

View Answer

Related Questions - 2


यूनानी दूत डाइमेकस का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ ?


A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) बृहद्रथ

View Answer

Related Questions - 3


अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?


A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद में
B) बनारस में
C) कन्नौज में
D) पाटलिपुत्र में

View Answer

Related Questions - 5


अशोक का धम्म था-


A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer