नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?
A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त
Answer : D
Description :
नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कुमारगुप्त था। हर्षकाल में नालंदा विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बन गया। इस विश्वविद्यालय में चीन, तिब्बत, मंगोलिया, मध्य एशिया से विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते थे। नालंदा विश्वविद्यालय के विद्वानों में शीलभद्र, गुणपति, चन्द्रपाल, स्थिरमति, जिनमित्र आदि के नाम उल्लेखनीय है। चन्द्रगोमिन नामक विद्वान ने तिब्बत में जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार किया और उसने वहाँ पर एक मठ भी स्थापित किया था।
Related Questions - 1
बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?
A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म
Related Questions - 2
किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?
A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य
Related Questions - 3
स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली प्रचलित थी?
A) सोन नहर प्रणाली
B) गंडक नहर प्रणाली
C) कमला नहर प्रणाली
D) सकरी नहर प्रणाली
Related Questions - 4
बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-
A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?
A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट