Question :

नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

Answer : D

Description :


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कुमारगुप्त था। हर्षकाल में नालंदा विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बन गया। इस विश्वविद्यालय में चीन, तिब्बत, मंगोलिया, मध्य एशिया से विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते थे। नालंदा विश्वविद्यालय के विद्वानों में शीलभद्र, गुणपति, चन्द्रपाल, स्थिरमति, जिनमित्र आदि के नाम उल्लेखनीय है। चन्द्रगोमिन नामक विद्वान ने तिब्बत में जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार किया और उसने वहाँ पर एक मठ भी स्थापित किया था।


Related Questions - 1


प्राचीन भारत का विख्यात राजनीतिज्ञ वस्सकार किसके दरबार में मन्त्री पद पर सुशोभित था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?


A) 47.86%
B) 46.10%
C) 45.86%
D) 44.75%

View Answer

Related Questions - 5


दशेर कथा, जो क्रांतिकारी पुस्तक थी, के लेखक कौन थे?


A) फणीश्वर नाथ रेणू
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) नागार्जुन
D) सखा गणेश देवस्कर

View Answer