Question :

नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

Answer : D

Description :


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कुमारगुप्त था। हर्षकाल में नालंदा विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बन गया। इस विश्वविद्यालय में चीन, तिब्बत, मंगोलिया, मध्य एशिया से विद्यार्थी आकर शिक्षा ग्रहण करते थे। नालंदा विश्वविद्यालय के विद्वानों में शीलभद्र, गुणपति, चन्द्रपाल, स्थिरमति, जिनमित्र आदि के नाम उल्लेखनीय है। चन्द्रगोमिन नामक विद्वान ने तिब्बत में जाकर बौद्ध धर्म का प्रचार किया और उसने वहाँ पर एक मठ भी स्थापित किया था।


Related Questions - 1


भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?


A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के बाद किस आश्रम गए थे?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) कपिलवस्तु

View Answer

Related Questions - 4


भारत का एक मात्र पाइराइट उत्पादक राज्य कौन है?


A) झारखंड
B) ओडिशा
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी बिहार के चंपारण में कई नहरों द्वारा सिंचाई कि जाती है कुछ नहरों का नाम दिया गया है सही उत्तर दें-


A) तिरहुत नहर
B) सारण नहर
C) तेउर नहर
D) इनमें सभी

View Answer