Question :

नंद वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) महापद्मनंद
B) मुण्ड
C) घनानंद
D) कालाशोक

Answer : C

Description :


नंद वंश का मगध पर शासन 344 ई.पू. से 322 ई.पू. तक रहा। 322 ई.पू. में चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने गुरु चाण्क्य की सहायता से घनानंद की हत्या कर मौर्य वंश की नीव डाली। घनानंद नंद वंश का अंतिम शासक था।


Related Questions - 1


बिहार में भीमबांध वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) जमुई
B) लखीसराय
C) मुंगेर
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था ?


A) अशोक महान
B) बिंदुसार
C) अजातशत्रु
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


अगस्त 1942 में कहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें सवार दो विमान चालकों को लोगों ने मार दिया था ?


A) मुंगेर
B) छपरा
C) पटना
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?


A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

View Answer