Question :

नंद वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) महापद्मनंद
B) मुण्ड
C) घनानंद
D) कालाशोक

Answer : C

Description :


नंद वंश का मगध पर शासन 344 ई.पू. से 322 ई.पू. तक रहा। 322 ई.पू. में चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने गुरु चाण्क्य की सहायता से घनानंद की हत्या कर मौर्य वंश की नीव डाली। घनानंद नंद वंश का अंतिम शासक था।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सारण में किसने पुलिस थाने को जला दिया था ?


A) कुलानंद वैदिक
B) श्याम बिहारी लाल
C) जगलाल चौधरी
D) जय प्रकाश सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सर्वाधिक चार सकल जिला घरेलू उत्पादन वाले जिले का (क्रम घटते या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) पटना, बेगूसराय, पᵒ चंपारण, गया
B) पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया
C) पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया
D) पटना, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) राज्य में आयोजित होने वाला मोइनुल हक कप फुटबाल खेल से संबंधित है।
B) पटना स्थित कंकड़बाग में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
C) बिहार में विश्व कप क्रिकेट का कोई मैच नहीं खेला गया है।
D) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 में पटना कॉलेज के मैदान में हुई?

View Answer

Related Questions - 5


बिहार मूल के मॉरीशस के राष्ट्रपिता एवं आधुनिक मॉरीशस के निर्माता स्वा. सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमा कहाँ स्थापित की गई है?


A) आरा
B) हाजीपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer