Question :

किस जनजाति में हिन्दुओं जैसा वर्ण विभाजन है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

Answer : B

Description :


बुक्सा जनजाति के समाज में भी सामाजिक स्तरीकरण पाया जाता है। बुक्सा जनजाति में बुक्सा ब्राह्मण समाज में सबसे ऊँचा स्थान रखता है उसके बाद क्रमशः क्षत्रिय बुक्सा, अहीर बुक्सा, नाई बुक्सा आदि होते हैं। गोत (गोत्र) इनके समाज की मूल इकाई होती है। तमाम विभेदों के बाबजूद ये गाँव में एक साथ मिलकर रहते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैन धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है?


A) सारनाथ
B) देवीपाटन
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार जल-प्रपात किस नदी पर बना है?


A) सिंधु
B) काली
C) टोंस
D) केन

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के चार आर्थिक क्षेत्रों में से किस क्षेत्र में फसल सघनता प्रतिशत सबसे अधिक है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) केन्द्रीय
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर तम्बाकु व्यापार का प्रसिद्ध केन्द्र है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) एटा
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer