Question :

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी?


A) 1961-71 के दौरान
B) 1971-81 के दौरान
C) 1981-91 के दौरान
D) 1991-2001 के दौरान

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर विभिन्न दशकों में इस प्रकार रही 1961-71 में 19.54%, 1971-81% में 25.39%, 1981-91 में 25.55% और 1991-2001 में 25.85%।


Related Questions - 1


अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कब किया गया?


A) 1854
B) 1856
C) 1858
D) 1860

View Answer

Related Questions - 2


भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में सघन वनावरण का प्रतिशत है?


A) लगभग 8 प्रतिशत
B) लगभग 10 प्रतिशत
C) लगभग 12 प्रतिशत
D) लगभग 14 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।


A) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
B) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
C) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
D) 16 मई से 30 जून, 2010 तक

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?


A) जमीन की मालगुजारी से
B) सामान्य व्यापार से
C) एक्साइज ड्यूटी में केन्द्र से प्राप्त हिस्सा
D) पंजीकरण शुल्क से

View Answer

Related Questions - 5


कितने रेल जोन की लाईनें उत्तर प्रदेश से गुजरती हैं?


A) 9
B) 5
C) 10
D) 8

View Answer