Question :

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक थी?


A) 1961-71 के दौरान
B) 1971-81 के दौरान
C) 1981-91 के दौरान
D) 1991-2001 के दौरान

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर विभिन्न दशकों में इस प्रकार रही 1961-71 में 19.54%, 1971-81% में 25.39%, 1981-91 में 25.55% और 1991-2001 में 25.85%।


Related Questions - 1


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का 70वाँ जनपद कौन सा है?


A) बाँदा
B) जौनपुर
C) प्रतापगढ़
D) अमरोहा

View Answer

Related Questions - 3


जहाँगीरी महल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कन्नौज
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में उत्तम बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने हेतु 2014 के अंत तक कितनी बैंक शाखा खोलने का लक्ष्य है?


A) 1000
B) 2000
C) 3000
D) 5000

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सी तापीय परियोजना निजी क्षेत्र की है?


A) अनपरा ‘ए’
B) अनपरा ‘बी’
C) अनपरा ‘सी’
D) चन्दौसी

View Answer