Question :

ऋषिपत्तन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है?


A) वाराणसी
B) सहजनवा
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

Answer : D

Description :


ऋषिपत्तन या मृगदाव सारनाथ को कहा जाता है। यहाँ पर गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश दिया था जिसे धर्म चक्र प्रवर्तन कहा जाता है। सारनाथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अवस्थित है।


Related Questions - 1


'भारत-दुर्दशा' किसकी कृति है?


A) जयशंकर प्रसाद
B) हरिश्चन्द्र
C) लल्लू लाल
D) प्रेमचंद

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में नगरीय क्षेत्र की औसत साक्षरता दर है?


A) 81.45
B) 78.29
C) 75.14
D) 72.34

View Answer

Related Questions - 3


कालिंजर को किस मुगल बादशाह ने अपने अधीन कर लिया?


A) हुमायूँ
B) जहाँगीर
C) बाबर
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 4


चित्रकूट किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) चम्बल
B) मंदाकिनी
C) गंगा
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer