Question :

ऋषिपत्तन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है?


A) वाराणसी
B) सहजनवा
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

Answer : D

Description :


ऋषिपत्तन या मृगदाव सारनाथ को कहा जाता है। यहाँ पर गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश दिया था जिसे धर्म चक्र प्रवर्तन कहा जाता है। सारनाथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में अवस्थित है।


Related Questions - 1


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 2


किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सबसे कम औद्योगिक विकास हुआ?


A) 9वीं
B) 8वीं
C) 7वीं
D) 4वीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रेस संबंधी कानून गैंगिग एक्ट कब आया था?


A) 1856
B) 1857
C) 1858
D) 1859

View Answer

Related Questions - 4


लोकनृत्य 'राहुला' का संबंध उत्तर प्रदेश के किस एक क्षेत्र से है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

 

A. विश्व वन्य जीवन कोष की स्थापना 1961 में हुई।

B. जुलाई 2000 में ओडिशा के नन्दन वन अभयारण्य में 13 शेरों की मृत्यु का कारण ट्राइपनोसोमिएसिस रोग रहा।

C. यूकेलिप्टस वृक्ष को पारिस्थितिक मित्र कहा जाता है।

D. भारत का सबसे बड़ा जीवनशाला कोलकाता में अवस्थित है इन कथनों में सत्य है


A) a, b, तथा c
B) b, c तथा d
C) a, b तथा d
D) a तथा b

View Answer